April 26, 2024

उज्जैन। आईपीएल क्रिकेट लीग में देर रात खेले जा रहे मैच पर सट्टा खाईवाली कर रहे साड़ी कारोबारी को पुलिस ने दबिश देकर पकड़ा। क्रिकेट सट्टे के बड़े कारोबार का खुलासा हुआ है।

मंछामन कॉलोनी में गणेश मंदिर के समीप मुकेश पिता वासुदेव साड़ी का कारोबार करता है। जिसकी आड़ में वह कई दिनों से आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा खाई वाली कर रहा था। बीती रात लखनऊ और राजस्थान के बीच चल रहे मैच पर खाई वाली की जानकारी नीलगंगा थाना पुलिस को लगी। सटोरिए को पकड़ने के लिए घेराबंदी की गई। घर में ही साड़ी की दुकान थी और 3 मंजिला मकान बना हुआ था। दबिश के दौरान पुलिस ने तीसरी मंजिल से सट्टे का अवैध कारोबार कर रहा है मुकेश पिता बसंतीलाल को हिरासत में लिया। जिसके पास से 4 मोबाइल फोन, लैपटॉप, एलईडी टीवी, 50 हजार 200 रुपए नगद और हिसाब के दस्तावेज जप्त किए गए। टीआई तरुण कुरील के अनुसार प्रारंभिक जांच में 35 लाख से अधिक का हिसाब मिला है। सटोरिया मुकेश बड़े पैमाने पर क्रिकेट सट्टा खाई वाली कर रहा था। उसके खिलाफ सट्टा एक्ट अधिनियम का प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है। पुलिस के अनुसार सटोरिया का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड होना सामने नहीं आया है। लंबे समय से वह सट्टे का कारोबार कर रहा था। अवैध सट्टे के कारोबार का खुलासा करने में प्रधान आरक्षक राहुल कुशवाह, दिग्विजय सिंह, आरक्षक रविंद्र सिंह सिंगर और केशव की भूमिका रही है।