होली जुलूस और जुमे की नमाज की ड्रोन से निगरानी, भोपाल-इंदौर, ग्वालियर-उज्जैन में चप्पे-चप्पे पर कड़ी सुरक्षा

0

ब्रह्मास्त्र भोपाल

भारत की जीत के बाद इंदौर के महू में जश्न के दौरान हुए उपद्रव को देखते हुए पुलिस अलर्ट मोड पर है। होली के त्योहार को लेकर इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, भोपाल, उज्जैन सहित प्रदेश भर में पुलिस ने तैयारियां की हैं। होली के जुलूस और जुमे की नमाज के समय को मैनेज करने की भी तैयारी है।

भोपाल में 3 हजार से ज्यादा, ग्वालियर-इंदौर में करीब 2 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी सुरक्षा में तैनात रहेंगे। उज्जैन और ग्वालियर शहर के इलाकों में ड्रोन से निगरानी की जाएगी। शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई होगी। ग्वालियर में बिना अनुमति डीजे बजाने वालों के साउंड सिस्टम जब्त होंगे।

इंदौर के एडिशनल कमिश्नर अमित सिंह ने बताया कि थानों के बल के अलावा 1 हजार अतिरिक्त बल डीआरपी लाइन का रहेगा। वहीं 500 लोग नगर सुरक्षा समिति के होंगे। इसके साथ ही करीब ढाई सौ लोग मोहल्ला समिति के भी तैयार किए गए हैं, जो होली की सुरक्षा व्यवस्था में लगाए गए हैं।

उज्जैन में ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से संवेदनशील इलाकों की निगरानी की जाएगी। बुधवार को सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में संवेदनशील और भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। प्रमुख चौराहों, धार्मिक स्थलों और सार्वजनिक स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। आम नागरिकों और व्यापारियों से शांति एवं भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *