सैनिक विद्यालय के 9 कैडेट्स को उज्जैन में किया सम्मानित

मन्दसौर। सरकार द्वारा आयोजित राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा के प्रथम चरण में प्रथम व द्वितीय स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों के साथ इस योजना में सफल हुए मंदसौर शहर के 13 छात्रों को उज्जैन कलेक्ट्रेट में अपर कलेक्टर द्वारा सम्मानित किया गया। जिसमें मध्य प्रदेश के एकमात्र नवीन सैनिक स्कूल मंदसौर सैनिक स्कूल के 9 छात्रों का चयन हुआ साथ ही इसमें प्रथम 10 उम्मीदवारों में 6 विद्यार्थी सैनिक स्कूल मंदसौर के हैं। चयनित विद्यार्थियों को उज्जैन में मेडल सर्टिफिकेट व राशि से सम्मानित किया गया । चयनित प्रथम 10 विद्यार्थी इस परीक्षा के द्वितीय चरण में भागीदारी करेंगे । चयनित विद्यार्थियों को सरस्वती विहार शैक्षणिक संस्थान के प्रबंधक सुनील शर्मा, प्राचार्या डॉ. सरोज प्रसाद, उपप्राचार्या लक्ष्मी राठौड़ ने बधाई दी है।

You may have missed