April 30, 2024

इंदौर। खास किस्म दशहरी आम की आवक इंदौर की मंडी में शुरू हो गई है। बुधवार को उत्तर प्रदेश से तीन गाड़ी दशहरी आम इंदौर की देवी अहिल्याबाई होलकर (चोइथराम) थोक मंडी में पहुंचा। तीन-चार दिन पहले पहली खेप इंदौर मंडी में पहुंची थी। एक-दो दिनों में अब खेरची बाजार में यह खास आम बिकता नजर आएगा। मीठे स्वाद, गाढ़े रस और पतली गुठली के कारण शौकीनों को इस खास आम का इंतजार रहता है। उत्तर प्रदेश के मलिहाबाद-कासगंज से दशहरी आम इंदौर पहुंच रहा है। स्थानीय व्यापारियों के अनुसार मलिहाबाद-काकोरी में 20 मई से दशहरी की पहली पाल खुली है। उत्तर प्रदेश के बाजारों में 25 मई से यह आम दिखने लगा। इसके बाद इंदौर के बाजारों के लिए भी खेप भेजी जाना शुरू हुई। देवी अहिल्या फ्रूट मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष और आम के कारोबारी प्रकाश पारीवाल के अनुसार इंदौर थोक मंडी में दो-तीन कारोबारी ही उप्र के इस खास आम का कारोबार करते हैं।