April 30, 2024

ब्यावरा। आज मंदिर, घर ,बाग बगीचा, स्कूल मैदान में पक्षियों के लिए दाना और पानी की व्यवस्था की है। इससे गर्मी में पक्षियों को आसानी से पानी और दाना मिल सकेगा। यशराज कुशवाह चिंकी कुशवाह वेदांत शर्मा और रुद्रांश शर्मा अरविंद यादव कार्तिक यादव ने समाजसेवी और शिक्षिका इंदिरा कुशवाह के साथ मिलकर घर-घर बाटे मिट्टी के सकोरे इंदिरा कुशवाह ने बताया कि गर्मी में मानव हो या फिर पशु पक्षी सभी को ठंडे जल की तलाश रहती है लोगों के लिए तो जगह-जगह प्याऊ व नल के साथ ही पानी की उचित व्यवस्था मिल जाती है लेकिन पशु पक्षियों को कड़ा संघर्ष करना पड़ता है ऐसे में लोगों की जिम्मेदारी है कि वे पक्षियों के लिए दाना पानी की उचित व्यवस्था कर अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करें ताकि खुले आसमान और धूप में विचरण करने वाले पक्षियों को राहत मिल सके उन्होंने कहा की आप सभी से मेरी अपील है कि आप सभी जन मानस गर्मी के महीने मैं हम उनके लिए अपने घर और आसपास दाना-पानी की व्यवस्था जरूर कर दें, तो इससे बड़ा पुण्य का और कोई दूसरा काम नहीं होगा हर साल की तरह इस साल भी हमने पक्षियों के लिए पानी के सकोरे पेडों पर बांधे है। जिसकी शुरूआत आज से की है।