घने कोहरे और ठंड को मात देते हुए मैराथन दौड़ में दो सो से अधिक युवाओं ने भाग लिया

खिलचीपुर। राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी , खिलचीपुर द्वारा ‘युवाओं की दौड़, स्वर्णिम भारत की ओर’ थीम पर मैराथन 2026 का आयोजन किया गया, जिसमें 200 से अधिक युवाओं ने भाग लिया। रविवार को घने कोहरे और अत्यधिक ठंड को मात देते हुए स्वर्णिम भारत, श्रेष्ठ भारत निर्माण का संकल्प लेकर युवाओं ने बड़े उमंग उत्साह से इस दौड़ में भाग लिया।
इस मैराथन दौड़ को ब्रह्माकुमारीज की जिला प्रभारी मधु दीदी, भाजपा मंडल अध्यक्ष बद्रीलाल दागी, मंडल प्रभारी ओमप्रकाश गुप्ता, पार्षद राकेश जायसवाल , एस. बी. आई बैंक के सहा. प्रबंधक आशीष दुबे, कृष्णपाल अतिथिगणों द्वारा प्रात: 8:30 बजे इस दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । 5 कि.मी इस मैराथन दौड़ का समापन ब्रह्माकुमारीज के शिव दर्शन सेवा केंद्र खिलचीपुर में हुआ।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संभागीय खेल अधिकारी श्रीमती शर्मिला डाबर, ब्रह्माकुमारी मधु दीदी, पूर्व विधायक डॉ रामप्रसाद दागी, टी आई उमाशंकर मुकाती, न. प. अध्यक्ष राम जानकी मालाकार श्री श्याम अकादमी के डायरेक्टर नरेंद्र राजपूत, मनोज शर्मा एवं नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने कार्यक्रम के प्रति अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की तहत मैराथन प्रतिभागियों के प्रति अपने आशीर्वचन व्यक्त किए। मैराथन में बालक वर्ग में प्रथम लखन सौंधिया , द्वितीय कुलदीप विश्वकर्मा, तृतीय शुभम सम्रावत तथा बालिका वर्ग में प्रथम मुस्कान वर्मा, द्वितीय प्रियंका तोमर, तृतीय स्थान कनिका कुशवाह ने प्राप्त किया। उक्त धावकों को ट्रॉफी, मैडल तथा नगद पुरस्कार राशि वितरित की गई । सभी धावकों को सर्टिफिकेट दिया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन स्थानीय सेवाकेंद्र संचालिका ब्रह्माकुमारी नीलम दीदी द्वारा किया गया। तथा सभी धावकों को शारीरिक स्वास्थ्य के साथ साथ मानसिक सशक्तिकरण एवं राजयोग मेडिटेशन के नियमित अभ्यास के लिए प्रेरित किया गया।

Share:

संबंधित समाचार