सुसनेर। ग्राम मोड़ी में प्रतिबंधित चाइनीज मांझे की बिक्री का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। सूचना मिली कि हाट चौक मोड़ी स्थित गौरी फुट वेयर पर अवैध रूप से चाइनीज मांझा बेचा जा रहा है। इस सूचना के आधार पर थाना प्रभारी केसर राजपूत ने प्रधान आरक्षक हरीश यादव और आरक्षक गिरीराज जामलिया के साथ तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। पुलिस ने वहां आरोपी तौफिक गोरी उम्र 22 वर्ष पिता पीरू खां गोरी, निवासी मोड़ी को देखा जो प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेच रहा था। आरोपी से पूछताछ पर उसने मांझा बेचने और रखने का कोई लाइसेंस न होने की बात स्वीकार की। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 15 बड़े चकरे, 10 छोटे चकरे और 8 छोटी गिट्टियां जप्त कीं। सभी मांझे नायलॉन से बने थे और मानव जीवन तथा पक्षियों के लिए खतरनाक माने जाते हैं। जप्त मांझे की कुल कीमत लगभग 18 हजार रुपये बताई गई।थाना प्रभारी ने जप्त माल की विधिवत पंचनामा तैयार किया और इसे थाना मालखाने में जमा कराया। इस दौरान जप्ती की पूरी वीडियो ग्राफी ई-साक्ष्य एप के माध्यम से दर्ज की गई। आरोपी के खिलाफ धारा 223 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया गया और मामले की विवेचना शुरू कर दी गई।
पुलिस ने बताया कि जिला दंडाधिकारी द्वारा चाइनीज मांझे को प्रतिबंधित किया गया है। बावजूद इसके यह खतरनाक मांझा क्षेत्र में बिक रहा था, जिससे मानव जीवन और पक्षियों के लिए गंभीर खतरा उत्पन्न हो सकता था। थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस प्रतिबंधित वस्तुओं की बिक्री और रखने पर सख्ती से कार्रवाई कर रही है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की कि यदि कहीं भी अवैध चाइनीज मांझे की बिक्री या रख-रखाव हो तो तुरंत सूचना दें। ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना या खतरे को रोका जा सके। इस कार्रवाई के बाद स्पष्ट संदेश गया है कि प्रतिबंध के बावजूद अवैध गतिविधियों को बख्शा नहीं जाएगा। सुसनेर पुलिस ने कानून और सुरक्षा के प्रति अपनी तत्परता और सक्रियता का उदाहरण पेश किया है। ताकि भविष्य में इस तरह की गतिविधियों को रोका जा सके।
पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 18 हजार का प्रतिबंधित मांझा पकड़ा