सहस्त्र औदिच्य ब्राह्मण समाज बड़नगर द्वारा पूर्व अध्यक्षों एवं समाजसेवियों का भी स्वागत किया

बड़नगर। औदिच्य ब्राह्मण समाज पूरे भारत वर्ष में निवासरत है। हम महासभा के माध्यम से भारतवर्ष के हर समाजजन को जोड़ेंगे । साथ ही प्रत्येक प्रदेश में संगठन का विस्तार करेंगे और वहां सामाजिक गतिविधियों के माध्यम से समाज की रीतियों नीतियों का संचार कर आर्थिक रूप से कमजोर समाजजनों के बच्चें – बच्चियों का सामूहिक विवाह एवं शिक्षा संगठन के माध्यम से करवाएंगे।
उक्त बात अखिल भारतीय औदिच्य महासभा के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्यनारायण पटेल ने सहस्त्र औदिच्य ब्राह्मण समाज बड़नगर द्वारा स्थानीय एन डी पैलेस बड़नगर में आयोजित अभिनंदन समारोह में कही । वही मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक जितेंद्रसिंह उदयसिंह पंड्या ने उपस्थित सदन को संबोधित करते हुए कहा कि समाज के हर गरीब और वंचित व्यक्ति के शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए प्रकल्प तैयार कर ब्राह्मण समाज के बच्चों को धार्मिक कर्मकांड एवं ज्योतिष की शिक्षा दिलवाने का निरंतर प्रयास करेंगे साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर समाजजनों को सहकारी पेड़ी बना कर मदद करने का प्रयास करेंगे । विशेष अतिथि के रूप में पूर्व विधायक मुकेश पंड्या व कार्यक्रम की अध्यक्षता बद्रीलाल रावल ने की ।
कार्यक्रम का प्रारंभ अतिथियों द्वारा इष्ट देव भगवान गोविंद माधव एवं परशुराम जी के चित्र का पूजन, अर्चन कर दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय महामंत्री डॉ.रवि ठक्कर, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश पंड्या , महामालव औ.ब्रा.समाज उज्जैन अध्यक्ष नागेश्वर पटेल ,देवास अध्यक्ष निरंजन शर्मा ,उल्लास ठक्कर ,प्रकाश जोशी , ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मधुसूदन भारद्वाज का मालवा की परंपरा अनुसार साफा बांध कर पुष्प मालाओं से स्वागत अतुल पलवा ,रामेश्वर व्यास ,गोवर्धनसिंह पटेल ,भूपेंद्र पंड्या , जिला पंचायत सदस्य रामप्रसाद पंड्या , इंद्रपालसिंह पंड्या , पूर्व जिला पंचायत सदस्य मोहनलाल त्रिवेदी आदि समाजजनों ने किया गया। अतिथि परिचय वरिष्ठ समाजसेवी डीपी भाईजी ने दिया। संचालन बद्रीलाल आचार्य ने किया । आभार सुभाष पंड्या ने माना।

Share:

संबंधित समाचार