परम श्रद्धेय ओमप्रकाश ‘भाईजी’ की दसवीं पुण्य स्मृति दिवस मनाया

ब्यावरा। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शहीद कॉलोनी सेवाकेंद्र के द्वारा इंदौर जोन के पूर्व क्षेत्रीय निदेशक एवं मीडिया प्रभाव के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे । परम श्रद्धेय ओमप्रकाश ‘भाईजी’ की दसवीं पुण्य स्मृति दिवस मनाई गई। इस अवसर पर भाई जी की प्रतिमा पर दीप जलाकर माल्यार्पण किया। तथा ब्यावरा सेवा केंद्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी लक्ष्मी दीदी ने भाईजी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि एक वरिष्ठ आध्यात्मिक व्यक्तित्व थे, जो नैतिक मूल्यों और आध्यात्मिकता के माध्यम से समाज सेवा के लिए जाने जाते थे, विशेषकर मीडिया प्रभाग और युवाओं के विकास में उनका महत्वपूर्ण योगदान था उन्होंने अपना जीवन समर्पित कर अनेक कन्याओं और माता के जीवन को एक सही मोड़ देकर राजयोग के माध्यम से जीवन जीने की कला सिखाई, 25 दिसंबर 2015 को देह त्याग दिया, लेकिन उनकी शिक्षाएं और कार्य आज भी याद किए जाते हैं। भाई जी ने जीवन में शिक्षा के माध्यम से युवाओं के नैतिक और चारित्रिक विकास के लिए इंदौर में दिव्य जीवन कन्या छात्रावास की स्थापना की। उनके कार्यों और शिक्षाओं ने समाज में नैतिक मूल्यों और आध्यात्मिकता को बढ़ावा दिया, इस अवसर पर सेवाकेंद्र से जुड़े हुए सभी गणमान्य व्यक्तियों ने उन्हें याद किया और सभी ने श्रद्धांजलि दी ।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment