भागवत कथा की पूर्णाहुति पर श्रद्धालुओं को दिलाया अच्छे कार्य करने का संकल्प

जगोटी । जीवन में प्रकृति का एक सनातन नियम है आप दूसरे को जो भी देते हो चाहे वह प्रेम हो नफरत हो, घृणा, कर्ज, स्नेह या अन्य कोई व्यवहार वह किसी ना किसी रूप में कभी भी लौटता है इसलिए जीवन के हर क्षण में हम सही कार्यों में संलग्न रहे यही भगवान की सच्ची आराधना है। उक्त उद्गार जगोटी से छ: किमी पश्चिम में स्थित प्राचीन श्री बिल्वकेश्वर महादेव मंदिर परिसर में भागवत कथा की पुणार्हुति पर साध्वी सुगणा बाई ने बड़ी संख्या उपस्थित श्रद्धालुओं के समक्ष व्यक्त किए। आपने उपस्थित श्रद्धालुओं को संकल्प दिलाया कि वे अपनी उर्जा अच्छे कार्यों में लगाते हुए अहंकार व व्यसनों से दूर रहेंगे। भागवत कथा की पुणार्हुति में पहुंचे उज्जैन विधि कालेज के छात्र गण योगांश शर्मा जगोटी, विवेक गुर्जर गौंनसा, शैलेन्द्र प्रजापति शक्कर खेड़ी, गौतम बैरागी दीपेश पाटीदार आदि युवाओं को साध्वी जी ने अपनी उर्जा राष्ट्र व अच्छे समाज के निर्माण में लगाने का आव्हान किया। आयोजन में उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले श्री बिल्वकेश्वर महादेव मंदिर सेवा समिति अध्यक्ष भेरूसिंह आंजना महूडी, जगोटी के पूर्व उपसरपंच अशोक हेड़ा, विजय सिंह मीण, पूर्व सरपंच हाकमसिंह आंजना खुरचनिया , दैनिक अवन्तिका संवाददाता अनंत शर्मा,आदि का साफा पहनाकर कर सम्मानित किया गया। मंदिर में प्रतिवर्ष होने वाली धार्मिक कथाओं का आयोजन जगोटी, मैलानिया सहित क्षेत्र के चौबीस गांवों के श्रद्धालुओं की सहभागिता से होता है। कथा की पुणार्हुति पर आरती के साथ प्रसाद वितरण किया गया।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment