जीतू पटवारी ने मंत्री प्रतिमा बागरी का इस्तीफा मांगा

पीसीसी चीफ ने कहा- एमपी ने पंजाब को भी नशे में पीछे छोड़ा

ब्रह्मास्त्र इंदौर

इंदौर में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने एमपी सरकार पर हमला बोलते हुए मंत्री प्रतिमा बागरी का इस्तीफा मांगा है। पटवारी ने कहा कि जनता बीजेपी पर बार- बार भरोसा कर उन्हें चुन रही है। यह नशा माफिया की सरकार है। पहले वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा के ड्रग्स कारोबारियों के साथ फोटो आए। विश्वास सारंग का मिर्ची केस में पारिवारिक रिश्ता निकला। अब मंत्री प्रतिमा बागरी का भाई नशा तस्करी में शामिल मिला है।

पटवारी ने आगे कहा कि एमपी में शराब के धंधे से सरकार 17 हजार करोड़ का राजस्व कमा रही है। नशे में हमने पंजाब को पीछे छोड़ दिया है। नशा कारोबारियों और माफियाओं ने वल्लभ भवन की पांचवी मंजिल को, मंत्रियों के आॅफिस को घेर लिया है। प्रतिमा बागरी का इस्तीफा होना चाहिए। मेरा मोहन सरकार से आग्रह है कि आप गृहमंत्री का जिम्मा दूसरों को नहीं दे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि खजुराहो में चार लोगों की फूड पॉइजनिंग से मौत हो गई। कोई मंत्री उन्हें देखने नहीं गया, जबकि पूरी सरकार वहीं थी। क्या संदेश देना चाहते हैं कि हम कर्ज लेते रहेंगे, लोग मरते रहें, राजनीतिक अय्याशी करते रहेंगे। कोई एक तो होकर चला जाता, उनकी सुध ले लेता, यह कैसी सरकार है। मध्यप्रदेश वासियों चेक करो, मूल्यांकन करो, जिन्हें वोट दिया, वह सरकार कैसी है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment