इंदौर में शराब के नशे में ड्राइवर ने बस दौड़ाई

बाल-बाल बचे लोग, शिकायत पर ट्रैफिक पुलिस ने चौराहे पर रोककर की जब्त

ब्रह्मास्त्र इंदौर

इंदौर में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया। एक बस का ड्राइवर नशे की हालत में सड़क पर बस दौड़ा रहा था। इस दौरान उसने कुछ गाड़ियों को भी टक्कर मार दी, जिसके बाद एक बाइक सवार ने तुरंत चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस के सूबेदार और जवानों को बस के बारे में बताया। इस पर ट्रैफिक पुलिस ने चौराहे पर ही बस को रुकवा लिया।

पुलिस ने ड्राइवर को बस से उतारा तो वह नशे की हालत में मिला। पुलिस ने तत्काल उसे पास के थाने भेजा और ब्रेथ एनालाइजर से चेक करने पर उसके नशे में होने की पुष्टि हो गई। बता दे कि इंदौर के बड़ा गणपति पर एक ट्रक हादसा हुआ था, जिसमें नशे की हालत में ट्रक ड्राइवर ने कई गाड़ियों और लोगों की टक्कर मार दी। हादसे में कुछ लोगों की जान भी चली गई थी।

दरअसल, ये मामला शुक्रवार को आईटी पार्क चौराहा का है। शाम करीब 5 बजे बाइक सवार एक युवक ड्यूटी पर तैनात सूबेदार अशोक कुमार भार्गव, एएसआई सुबोध शर्मा, आरक्षक देवी सिंह और संदीप जाट के पास पहुंचा। उसने बताया कि राजरतन ट्रेवल्स की बस का चालक खतरनाक तरीके से बस चला रहा है जो राजीव गांधी चौराहे से आईटी पार्क चौराहे की तरफ आ रहा है। बस ने एक ई-रिक्शा और मेरी बाइक को टक्कर मारी, जिसमें वह बाल-बाल बच गए। बाइक सवार की शिकायत के बाद ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने तत्काल चौराहे पर घेराबंदी की और जैसे ही बस आई तो उसे चौराहे पर ही रोक लिया।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment