भारत में 6 भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म, देशभर के आईमैक्स में बनाए जाएंगे स्पेशल टिकट काउंटर
हॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर जेम्स कैमरून की फिल्म ‘अवतार फायर एंड ऐश’ भारतीय बॉक्स पर धमाल मचाने के लिए तैयार है। अवतार फ्रेंचाइजी की नई फिल्म अवतार फायर एंड ऐश को रिलीज करने के लिए देश भर के आईमैक्स थियेटर में तैयारियां जोरों पर है।
ये फिल्म 19 दिसंबर को वर्ल्डवाइड रिलीज होने जा रही है। इसके एडवांस बुकिंग को लेकर नई जानकारी सामने आई है। आईमैक्स और डॉल्बी विजन के लिए 5 दिसंबर से फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग शुरू हो जाएगी।
प्रोडक्शन कंपनी 20वीं सेंचुरी ने अपने इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी देते हुए बताया- ‘इंतजार आखिरकार खत्म होने वाला है! @्रें७्रल्ल्िरं पर अवतार: फायर एंड ऐश की एडवांस बुकिंग 5 दिसंबर से शुरू हो रही है।
आईमैक्स के बेहतर अनुभव के लिए पहले आए और सबसे अच्छी सीटें पाएं। #अ५ं३ं१ऋ्र१ीअल्लअि२ँ 19 दिसंबर को सिनेमाघरों में अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज हो रही है।’
आॅडियंस को लुभाने के लिए रिलीज से पहले देश के सभी आईमैक्स थियेटर में अवतार थीम वाले बॉक्स आॅफिस काउंटर बनाए जा रहे हैं। इन काउंटर पर दर्शक टिकट के साथ फोटो क्लिक करा पाएंगे। मूवी मर्चेंडाइज देख सकें और रिलीज से पहले अवतार फैनडम का हिस्सा बन सकें।
डायेक्टर जेम्स कैमरून की फिल्म अवतार एक एक्शन फैंटेसी फिल्म है, जो साल 2009 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स आॅफिस पर कई रिकॉर्ड बनाए और खूब कमाई की।
13 साल बाद साल 2022 में फिल्म का सीक्वल ह्यअवतार द वे आॅफ वाटरह्ण रिलीज हुई। इस फिल्म ने 2.3 बिलियन डॉलर से अधिक की कमाई की, जो 2022 की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई।
इसके बाद ह्यअवतार: फायर एंड ऐशह्ण रिलीज होने जा रही है। अवतार की चौथी और पांचवीं फिल्में 2029 और 2031 में रिलीज होने वाली हैं।
वहीं, ह्यअवतार: फायर एंड ऐशह्ण की बात करें तो इस फिल्म को जेम्स कैमरून ने रिक जाफा और अमांडा सिल्वर के साथ मिलकर लिखा और डायरेक्ट किया है। आॅडियंस को एक बार फिर जेक सुली और नेयतिरी की जोड़ी देखने को मिलेगी, जिनकी भूमिकाओं में सैम वर्थिंगटन और जोई सलदाना हैं।
