धार जिले के धामनोद स्थित खलघाट टोल पर मंगलवार सुबह 5 बजे किसानों ने चक्काजाम कर धरना प्रदर्शन किया

धार कलेक्टर का सीएम-पीएम तक मांगें पहुंचाने का आश्वासन, दिल्ली जाएगा एक प्रतिनिधिमंडल

ब्रह्मास्त्र धार

मध्यप्रदेश के धार जिले के धामनोद स्थित खलघाट टोल पर मंगलवार सुबह 5 बजे राष्ट्रीय मजदूर किसान महासंघ के नेतृत्व में किसानों ने चक्काजाम कर धरना प्रदर्शन शुरू किया। यह आंदोलन दिनभर चला और किसान नेशनल हाईवे-52 पर सड़क पर ही बैठे रहे। देर शाम करीब 8 बजे धार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा, धार एसपी मयंक अवस्थी और खरगोन एसपी मौके पर किसानों से चर्चा करने पहुंचे।

किसान संघ के पदाधिकारियों ने अपनी मांगें प्रशासन के सामने रखीं और विधिवत ज्ञापन का वाचन किया। ज्ञापन सुनने के बाद कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने किसानों को आश्वस्त किया कि उनकी सभी मांगें मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री तक पहुंचाई जाएंगी।
इसके साथ ही केंद्रीय राज्य मंत्री व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि सावित्री ठाकुर के नेतृत्व में किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल दिल्ली जाकर सरकार के सामने अपनी बात रखेगा। इस आश्वासन के बाद किसान संघ ने धरना-प्रदर्शन स्थगित करने की घोषणा कर दी।

ल्ल दिनभर नेशनल हाईवे रहा बाधित- धरना प्रदर्शन के चलते पूरे दिन नेशनल हाईवे-52 पर यातायात प्रभावित रहा। धार, बड़वानी, खरगोन और खंडवा जिलों से बड़ी संख्या में किसान मौके पर पहुंचे थे। स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने पूरे धार जिले में बीएनएसएस की धारा 163 लागू की थी और भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।

ल्ल क्या हैं किसानों की प्रमुख मांगें- किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी, कर्जमाफी और अन्य लंबित मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे थे। किसानों का कहना था कि पिछले कई महीनों से आवेदन देने के बावजूद उनकी समस्याओं पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
ल्ल कलेक्टर बोले-सरकार तक पहुंचाएंगे ज्ञापन- कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने बताया कि किसानों का ज्ञापन शासन स्तर तक अग्रेषित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों के माध्यम से दिल्ली में भी किसानों की बात रखी जाएगी और शेष मांगों पर नियमानुसार विचार किया जाएगा। फिलहाल आंदोलन स्थगित होने के बाद हाईवे पर यातायात सामान्य कर दिया गया है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment