शहीद मेजर मोहित शर्मा के परिवार ने रिलीज रोकने के लिए हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया
अभिनेता रणवीर सिंह अभिनीत बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘धुरंधर’ अपनी रिलीज से ठीक पहले एक बड़े कानूनी विवाद में घिर गई है। अशोक चक्र और सेना मेडल से सम्मानित शहीद मेजर मोहित शर्मा के परिवार ने फिल्म की तत्काल रिलीज पर रोक लगाने की मांग करते हुए दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। परिवार का आरोप है कि फिल्म निमार्ता उनकी अनुमति के बिना और शहीद की गरिमा का उल्लंघन करते हुए कथित तौर पर मेजर शर्मा के जीवन और उनके गुप्त अभियानों पर आधारित कहानी का चित्रण कर रहे हैं।
फिल्म ‘धुरंधर’ 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, लेकिन परिवार की याचिका ने इसकी रिलीज की योजना पर संकट खड़ा कर दिया है। बार एंड बेंच की रिपोर्ट के अनुसार, याचिका में कहा गया है कि फिल्म का ट्रेलर, किरदारों का प्रस्तुतीकरण और सैन्य पृष्ठभूमि की कथावस्तु मेजर मोहित शर्मा के वास्तविक जीवन, उनके अंडरकवर आॅपरेशन (जैसे कि वह ‘इफ्तिखार भट्ट’ बनकर आतंकवादियों के बीच रहे थे) और वर्ष 2009 में कुपवाड़ा में हुई उनकी शहादत से अस्पष्ट रूप से मेल खाती है।
