भोपाल। मध्यप्रदेश शासन के जनसंपर्क संचालनालय अधिकारी संघ ने कर्मचारियों के साथ बुधवार को राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी को अपर संचालक नियुक्ति के मामले में कडा विरोध जता दिया है। इसे लेकर जनसंपर्क आयुक्त दीपक सक्सेना को ज्ञापन देते हुए तत्काल आदेश निरस्त करने की मांग की गई है। ज्ञापन में आदेश निरस्त न होने की दशा में गुरूवार से ही प्रदेश भर में कलमबंद हडताल की चेतावनी दी गई थी।
राज्य शासन ने बुधवार को जारी आदेश में राज्य प्रशासनिक सेवा के 2012 बैच के अधिकारी गणेश शंकर जायसवाल को जनसंपर्क भोपाल में अपर संचालक पदस्थ किए जाने के आदेश जारी किए थे । इस आदेश को लेकर गुरूवार को सुबह से ही जनसंपर्क संचालनालय में अधिकारी एवं कर्मचारियों में विरोध की स्थिति बन रही थी। दोपहर में ये मामला गर्मा गया और जनसंपर्क संचालनालय के अधिकारियों के साथ कर्मचारियों ने आदेश का खुला विरोध जताते हुए आयुक्त जनसंपर्क को ज्ञापन सौंपा है।
कर्मचारी अधिकारी एक हुए-
इस आदेश को लेकर जनसंपर्क संचालनालय का अधिकारी संघ ,तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ, चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ एवं वाहन चालक संघ ने एक मत आवाज बुलंद करते हुए आदेश तत्काल निरस्त किए जाने की मांग रखी थी। दोपहर में दिए गए ज्ञापन में स्पष्ट तौर पर लिखा गया था कि जनसम्पर्क विभाग के सभी अधिकारी-कर्मचारी इस आदेश का घोर विरोध करते है। इस आदेश को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाये। अन्यथा आज दिनांक से ही प्रदेश के सभी अधिकारी-कर्मचारी आदेश निरस्त होने तक कलमबंद हड़ताल पर रहेंगे।
ये दिया ज्ञापन-
विषयांतर्गत निवेदन है कि शासन द्वारा दिनांक 26 नवंबर 2025 को जारी आदेश में श्री गणेश कुमार जायसवाल राज्य प्रशासनिक सेवा (2012) उपायुक्त राजस्व नर्मदापुरम संभाग को अपर संचालक जनसम्पर्क संचालनालय भोपाल में पदस्थ किया गया है।
जनसम्पर्क विभाग के सभी अधिकारी-कर्मचारी इस आदेश का घोर विरोध करते है। इस आदेश को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाये। अन्यथा आज दिनांक से ही प्रदेश के सभी अधिकारी-कर्मचारी आदेश निरस्त होने तक कलमबंद हड़ताल पर रहेंगे।
