ग्रुप लीडर बनाकर जमा कराई राशि, आफिस पर ताला लगाकर भाग मैनेजर

उज्जैन। कुछ लोगों ने ग्रीन फील्ड माइक्रो फायनेंस कंपनी खोलकर महिलाओं को जोड़ा और ग्रुप लीडर बनाकर कहा कि सभी से लोन फीस, बीमा फीस के नाम पर राशि एकत्रित करें, फिर लोन दिया जायेगा। 60 से अधिक महिलाओं ने ग्रुप लीडर बनकर राशि जमा की और मैनेजर को जमा कराई। मैनेजर और उसके साथी राशि लेकर फरार हो गये।
माधवनगर थाने और पुलिस कंट्रोलरूम पर रूबीना बी पति मोहम्मद इख्लास, रूकसार बी पति शाहरूख, सोनू टटवाल, तरन्नुम पति मोहम्मद इदरीस, हिना बी पति अब्दुल हमीद और मोनिका प्रजापत कई महिलाओं के साथ पहुंची थी। उन्होने बताया कि शहीद पार्क पर ग्रीन फील्ड माइक्रो फायनेंस कंपनी का कार्यालय खोला गया था। मैनेजर अंकित बर्फा और अन्य ने उन्हे ग्रुप लीडर बनाया था और लोगों को एक लाख का लोन दिलाने के लिये उनसे 3650 रूपये बीमा फीस और लोन फीस लेकर जमा करने को कहा था। मैनेजर ने कहा था कि प्रति व्यक्ति से ली जाने वाली फीस लोन में नहीं कटेगी। फीस लोन प्राप्त करने से 2 दिन पहले जमा करना होगी। उन्होने अमरदीप नगर, शांति नगर, जूना सोमवारिया, तिलकेश्वर कालोनी, केडी गेट, बुधवारिया, निकास चौराहा, पांच नंबर नाका सहित शहर की कई बस्तियों की 40 महिलाओं से 1. 40 लाख रूपये फीस के लेकर जमा कराये। जिसके बाद से मैनेजर का मोबाइल बंद है, कंपनी के आॅफिस पर भी ताला लगा हुआ है। मैनेजर पैसे लेकर भाग गया है। स्टाफ भी परेशान है। लोन फीस देने वाली महिलाओं ने मैनेजर और साथियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए रूपये वापस दिलाने की गुहार लगाई। पुलिस ने शिकायती आवेदन लेकर मामले की जांच का आश्वासन दिया है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment