मिस यूनिवर्स-2025 फिनाले शुरू- राजस्थान की मणिका विश्वकर्मा टॉप-30 में

साइना नेहवाल बनीं प्रतियोगिता की जज, 3 बार जीता भारत

मिस यूनिवर्स 2025 का फिनाले थाइलैंड के इंपैक्ट चैलेंजर हॉल, पाक क्रेट में हो रहा है। इस साल राजस्थान की मणिका विश्वकर्मा भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। मणिका प्री-कॉम्पिटिशन की स्कोरिंग के आधार पर टॉप 30 में शामिल हो चुकी हैं। अगर मणिका जीतती हैं, तो भारत चौथी बार मिस यूनिवर्स का खिताब जीतेगा। इससे पहले 1994 में सुष्मिता सेन, 2000 में लारा दत्ता और 2021 में हरनाज संधू ये खिताब जीत चुकी हैं।

टॉप-30 के बीच हुआ स्विमसूट राउंड
सभी टॉप-30 कंटेस्टेंट्स के बीच स्विमसूट राउंड शुरू हो चुका है। परफॉर्मेंस के आधार पर टॉप- 15 की अनाउंसमेंट जल्द होगी।
मणिका हुईं टॉप- 30 में शामिल
4 प्री-कॉम्पिटिशन की स्कोरिंग के आधार पर भारत की मणिका विश्वकर्मा टॉप- 30 में शॉर्टलिस्ट कर ली गई हैं। भारत के अलावा चाइना, थाइलैंड, डोमिकन रिपब्लिक, ब्राजील, कोलंबिया, नीदरलैंड, क्यूबा, जापान, प्यूर्टो रीको, वरअ की कंटेस्टेंट्स भी टॉप- 30 में शामिल हो चुकी हैं।
साइना नेहवाल बनीं सेरेमनी की जज
इंडियन बैडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल मिस यूनिवर्स 2025 फिनाले में बतौर जज शामिल हुई हैं।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment