सीढ़ियों से गिरी वृद्धा की मौत, बहनों का भाई पर आरोप

उज्जैन। सीढ़ियों से गिरकर घायल हुई वृद्धा की निजी अस्पताल में बुधवार तड़के मौत हो गई। बेटियों के आने पर उन्होने भाई पर छत से धक्का देने का आरोप लगाया। भाई बिना पोस्टमार्टम शव ले जाने की बात कहने लगा। बहनों ने पोस्टमार्टम कराने की बात कहीं। 13 घंटे तक वृद्धा का शव निजी अस्पताल में रखा रहा। शाम पुलिस बॉडी पोस्टमार्टम के लिये चरक अस्पताल लेकर पहुंची।
घट्टिया तहाील के ग्राम ढाबला गौरी से मंगलवार-बुधवार रात कलाबाई पति स्व. रघुनाथ योगी 65 साल को उपचार के लिये निजी अस्पताल लाया गया था। पुत्र संदीप ने सीढ़ी से गिरकर घायल होने की बात बताई। डॉक्टरों ने उपचार के लिये भर्ती किया। उधर गांव के चौकीदार ने घट्टिया थाना पुलिस को मौखिक सूचना दी कि कलाबाई गिरकर घायल हुई है। जिसे उपचार के लिये उज्जैन ले जाया गया है। निजी अस्पताल से नीलगंगा थाना पुलिस को सूचना दी गई। रात में ही पुलिस बयान दर्ज करने पहुंची, लेकिन हालत गंभीर होने और वेंटिलेटर पर होने के चलते कलाबाई के बयान दर्ज नहीं हो पाये। इस बीच तड़के 4.30 बजे के लगभग कलाबाई की मौत हो गई। घायल होने की खबर मिलने पर कलाबाई की 4 बेटियां पवनबाई, मोहनबाई, मधुबाई और बालाबाई भी अस्पताल पहुंच गई थी। चारों की शादी हो चुकी है। मधुबाई ने मां की मौत पर भाई संदीप पर धक्का देकर मारने का आरोप लगा दिया। बहनों ने भी शंका जाहिर की, जिसके चलते भाई-बहनों में विवाद की स्थिति बन गई। संदीप बिना पोस्टमार्टम के शव अंतिम संस्कार के लिये लेकर जाने की बात कहने लगा। वहीं मधु और उसकी बहने पोस्टमार्टम कराने की बात कहने लगी। परिवार के लोग भी एकत्रित हो गये। मामला उलझता गया और 13 घंटे तक कलाबाई की बॉडी निजी अस्पताल में रखी रही। अस्पताल की ओर से दोपहर में नीलगंगा थाना पुलिस को मौत की सूचना दी गई। पुलिस अस्पताल पहुंची लेकिन पारिवारिक विवाद के चलते कुछ नहीं कर पाई। शाम 6 बजे के लगभग तय हुआ कि पोस्टमार्टम कराया जायेगा। पुलिस बॉडी चरक अस्पताल के पोस्टमार्टम कक्ष लेकर पहुंची और मर्ग कायम किया। गुरूवार को पोस्टमार्टम कराया जायेगा, उसके बाद ही स्पष्ट होगा कि गिरने से मौत हुई है या धक्का देकर मारा गया है। एएसआई श्रवण भदौरिया ने बताया कि गिरने से पैरों में चोंट लगना सामने आया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से वजह सामने आयेगी। वहीं घट्टिया थाना प्रभारी करण खोवाल का कहना था कि चौकीदार ने मौखिक सूचना दी है। परिवार ने आकर कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई। नीलगंगा थाना पुलिस की ओर से मर्ग डायरी आने पर जांच की जायेगी।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment