एक्ट्रेस अमीषा पटेल 2 लाख के चेक बाउंस में तलब

मुरादाबाद कोर्ट में पेश होंगी, पैसे लेकर शादी में डांस करने नहीं पहुंची थीं

मुरादाबाद कोर्ट ने बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल को 9 जनवरी 2026 को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया। मामला 2 लाख रुपए के चेक बाउंस से जुड़ा है।

एक इवेंट कंपनी के संचालक ने उनके खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है। आरोप है कि अमीषा पटेल ने मुरादाबाद में एक शादी में डांस करने के लिए फीस ली, लेकिन वह कार्यक्रम में नहीं पहुंची।

संचालक का दावा है कि इसी केस में समझौते के लिए अमीषा ने उन्हें 10 लाख रुपए देने का वादा किया था। 8 लाख रुपए दे भी दिए। लेकिन इसके बाद जो 2 लाख रुपए का चेक दिया वो बाउंस हो गया। इवेंट कंपनी के मालिक पवन कुमार वर्मा ने कोर्ट में अभिनेत्री अमीषा पटेल और अन्य के खिलाफ 2017 में मुकदमा दाखिल किया था। इवेंट कंपनी के मालिक पवन कुमार वर्मा ने कोर्ट में अभिनेत्री अमीषा पटेल और अन्य के खिलाफ 2017 में मुकदमा दाखिल किया था।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment