कालिदास समारोह से पहले निकली मंगल कलश यात्रा: शिप्रा नदी से हुई शुरुआत, कलाकारों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के कलाकारों ने बढ़ाई यात्रा की शोभा; 1 नवंबर से होगा 67वां अखिल भारतीय कालिदास समारोह प्रारंभ
उज्जैन | 31 अक्टूबर 2025
देव प्रबोधिनी एकादशी से पहले उज्जैन में 67वें अखिल भारतीय कालिदास समारोह की तैयारियां शुरू हो गई हैं। शुक्रवार को समारोह की शुरुआत मंगल कलश यात्रा से हुई, जो शिप्रा नदी के रामघाट से प्रारंभ होकर कालिदास अकादमी परिसर तक पहुंची।
यात्रा में देशभर से आए कलाकारों ने पारंपरिक नृत्य, वाद्ययंत्र और झांकियों के माध्यम से भारतीय संस्कृति की झलक प्रस्तुत की।
रामघाट से प्रारंभ हुई यात्रा, महाकाल मंदिर में हुआ पूजन
सुबह शिप्रा नदी के रामघाट पर कलश पूजन के साथ यात्रा की शुरुआत हुई।
इस अवसर पर कालिदास अकादमी के निदेशक गोविंद गंधे, डॉ. शैलेन्द्र कुमार, श्री पाद जोशी, राजेश कुशवाह और रूप मनानी सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।
पूजन के बाद यात्रा महाकाल मंदिर पहुंची, जहां कलश का पूजन कर भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया गया।
नगर भ्रमण करते हुए कालिदास अकादमी में हुआ समापन
मंगल कलश यात्रा गुदरी चौराहा, गोपाल मंदिर, नई सड़क, चामुंडा माता चौराहा, टावर चौक और तीन बत्ती चौराहा से होते हुए कालिदास अकादमी पहुंची।
शहर में जगह-जगह स्वागत मंचों से यात्रा का स्वागत किया गया। यात्रा में स्कूली बच्चों और सांस्कृतिक दलों ने पारंपरिक नृत्य व संगीत प्रस्तुत कर वातावरण को उत्सवमय बना दिया।
शाम के कार्यक्रमों में दिखेगी संस्कृति की छटा
शाम 5:00 बजे से प्राचीन सिक्कों की प्रदर्शनी, अकादमी प्रकाशन विक्रय स्टॉल और पुरस्कृत चित्र प्रदर्शनी का आयोजन होगा।
इस अवसर पर संभागायुक्त आशीष सिंह और डी.आई.जी. नवनीन भसीन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
शाम 6:30 बजे ‘नान्दी’ कार्यक्रम के अंतर्गत 1100 छात्र-छात्राएं सामूहिक मंगलाचरण प्रस्तुत करेंगे। इसके बाद डॉ. कल्पना आठल्ये के निर्देशन में गोगटे जोगलेकर महाविद्यालय, रत्नागिरी (महाराष्ट्र) के छात्रों द्वारा संस्कृत ऑर्केस्ट्रा प्रदर्शन होगा।
1 नवंबर से होगा कालिदास समारोह का औपचारिक शुभारंभ
परंपरा के अनुसार, देव प्रबोधिनी एकादशी पर 1 नवंबर से अखिल भारतीय कालिदास समारोह का औपचारिक शुभारंभ होगा। यह समारोह उज्जैन की सांस्कृतिक पहचान को राष्ट्रीय स्तर पर पुनः स्थापित करने का अवसर प्रदान करेगा।
