शहर में ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन: सरदार पटेल जयंती पर पुलिस ने दौड़ कराई, दिलाई एकता की शपथ
खराब मौसम के बावजूद लोगों में दिखा जोश, देशभक्ति के नारों से गूंजा उज्जैन
उज्जैन | 31 अक्टूबर 2025
लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर उज्जैन जिला पुलिस द्वारा गुरुवार सुबह ‘रन फॉर यूनिटी’ का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य देश में एकता, अखंडता और राष्ट्रीय समरसता का संदेश देना रहा।
शहरवासियों ने पूरे उत्साह और देशभक्ति के जोश के साथ इस दौड़ में हिस्सा लिया और “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के संकल्प को दोहराया।
कार्यक्रम का शुभारंभ शहीद पार्क से
‘रन फॉर यूनिटी’ का शुभारंभ शहीद पार्क से किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सदस्य उमेश नाथ महाराज, विधायक अनिल कालूखेड़ा, और नगर निगम सभापति कलावती यादव मौजूद रहीं।
सभापति यादव ने सभी प्रतिभागियों को एकता की शपथ दिलाई और अतिथियों ने झंडी दिखाकर मैराथन को रवाना किया।
पुलिस और प्रशासन की सक्रिय भागीदारी
कार्यक्रम में कलेक्टर रौशन कुमार सिंह, एसपी प्रदीप शर्मा, सहित पुलिस विभाग, प्रशासन और नगर निगम के अधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने दौड़ में शामिल होकर एकता और राष्ट्रीय एकजुटता का संदेश दिया।
देशभक्ति के नारों से गूंजा उज्जैन
यह दौड़ शहीद पार्क से टॉवर चौक, चामुंडा माता चौराहा होते हुए फव्वारा चौक तक आयोजित की गई। खराब मौसम के बावजूद, बड़ी संख्या में नागरिक, पुलिसकर्मी, छात्र और सामाजिक संगठन दौड़ में शामिल हुए।
पूरे मार्ग में “भारत माता की जय” और “एक भारत श्रेष्ठ भारत” के नारे गूंजते रहे।
एकता का संदेश
अतिथियों और अधिकारियों ने इस अवसर पर कहा कि सरदार पटेल ने देश की एकता को मजबूत करने का जो कार्य किया, वह आज भी सभी के लिए प्रेरणा है।
इस आयोजन के माध्यम से उज्जैन पुलिस ने नागरिकों से अपील की कि वे देश की अखंडता और एकजुटता को बनाए रखने में अपनी भूमिका निभाएं।
