मंत्री कैलाश विजयवर्गीय अस्वस्थ, इंदौर के बॉम्बे हॉस्पिटल में भर्ती

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय अस्वस्थ, इंदौर के बॉम्बे हॉस्पिटल में भर्ती


मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय गुरुवार सुबह अस्वस्थ हो गए, जिसके बाद उन्हें इंदौर के बॉम्बे हॉस्पिटल में भर्ती किया गया। परिजनों और करीबी सूत्रों के अनुसार, वे सुबह 9 बजे असहज महसूस करने लगे, जिसके बाद तुरंत उन्हें जांच के लिए अस्पताल लाया गया।


डॉक्टरों ने बताया— स्वास्थ्य स्थिर, चिंता की बात नहीं

अस्पताल प्रबंधन के अनुसार, प्रारंभिक जांचों में किसी गंभीर स्थिति की पुष्टि नहीं हुई है। बॉम्बे हॉस्पिटल के जीएम राहुल पाराशर ने बताया कि मंत्री जी को अत्यधिक थकान के कारण एडमिट किया गया है।
उन्होंने कहा — “विजयवर्गीय जी की हालत अब स्थिर है, वे वार्ड में हैं और जल्द स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो जाएंगे।”


पिछले दिनों व्यस्त कार्यक्रम के कारण थकान

करीबी सूत्रों ने बताया कि पिछले चार–पांच दिनों से मंत्री विजयवर्गीय लगातार विभिन्न कार्यक्रमों में व्यस्त थे। पर्याप्त आराम न मिलने के कारण उन्हें थकान और कमजोरी महसूस हुई।


डॉक्टरों ने दी आराम की सलाह

डॉक्टरों ने फिलहाल मंत्री को पूर्ण आराम करने की सलाह दी है। परिजन और सहयोगी उनके स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखे हुए हैं।
अस्पताल प्रबंधन ने अपील की है कि फिलहाल किसी प्रकार की अफवाह या अपुष्ट जानकारी सोशल मीडिया पर साझा न की जाए।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment