उज्जैन। महाकाल क्षेत्र की होटल में हिन्दू युवती के साथ मुस्लिम युवक के ठहरने की सूचना पर हिन्दूवादी संगठन के कार्यकर्ता पहुंचे और दोनों को पकड़कर पुलिस बुलाई। मामले की जांच की जा रही है। दोनों से पूछताछ कर परिजनों से संपर्क किया गया है।
महाकाल थाना प्रभारी गगन बादल ने बताया कि हिन्दूवादी संगठन ने सूचना मिलने पर होटल निक्की पैलेस से पश्चिम बंगाल के रहने वाले मुस्लिम युवक के साथ मुम्बई की रहने वाली हिन्दू युवती को पकड़ा था। मामले की जानकारी लगने पर पुलिस भी होटल पहुंच गई थी। युवक-युवती को पूछताछ के लिये थाने लाया गया है। दोनों से उनके परिजनों का पता लेकर संपर्क किया जा रहा है। दोनों खुद को बालिग होना बता रहे है। परिजनों के आने पर उनके संबंध में स्पष्ट जानकारी सामने आ पायेगी। हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं का कहना था कि दोनों को पकड़ने के बाद उनका कहना था कि हमारी शादी हो चुकी है। लेकिन पता लगाने पर सामने आया कि दोनों पहले से विवाहित है और उनका पहली शादी के बाद तलाक भी नहीं हुआ है। होटल के रजिस्ट्रर में सिर्फ युवती का नाम लिखा था। महाकाल क्षेत्र की होटलों में विधर्मी गतिविधियां चल रही है। संगठन ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किया और कहा कि पुलिस किस तरह से होटल की जांच कर रही है।
हिन्दू युवती के साथ होटल में रूका था मुस्लिम युवक
