उज्जैन। वाल्मीकि नगर में फर्जी दस्तावेज के आधार पर किए गए अवैध निर्माण को बुधवार को नगर निगम की टीम ने जेसीबी की मदद से हटाया। कलेक्टर जनसुनवाई में प्राप्त शिकायत के क्रम में जोन क्रमांक 05 द्वारा वार्ड क्रमांक 43 स्थित वाल्मीकि नगर में निवासरत परवीन पति ताराचंद सामनिया द्वारा अवैध रूप से फर्जी पट्टा प्रस्तुत करते हुए संबंधित भूमि पर अवैध निर्माण किया गया था जिसे नगर निगम द्वारा सर्व संबंधित को नोटिस जारी करते हुए उक्त अवैध निर्माण को जेसीबी के माध्यम से हटाने की कार्यवाही की गई ।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर जनसुनवाई में शिकायत प्राप्त हुई थी कि संबंधित ने अवैध रूप से फर्जी पट्टा प्रस्तुत किया और मकान का निर्माण कर लिया है। राजस्व विभाग की जांच में पाया गया कि उक्त पट्टा फर्जी है साथ ही बिना किसी अनुमति लिए अवैध निर्माण किया गया है जिसे बुधवार को अधीक्षण यंत्री संतोष गुप्ता, सहायक यंत्री रवि राठौर, उपयंत्री सौम्या चतुर्वेदी द्वारा नगर निगम रिमूवल गैंग एवं पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में उक्त अवैध निर्माण को जेसीबी मशीन से हटाने की कार्यवाही की गई।
