होटल,रिसोर्ट,धर्मशालाएं बुक,मुहूर्त में हाउसफूल के हाल डेढ माह 18 से 20 विवाह मुहूर्तों में बरसेगा धन -2 नवंबर से ही धूमधाम के साथ करोड़ों के व्यापार की उम्मीद

 

उज्जैन। होटल,रिसोर्ट,धर्मशालाएं,कम्यूनिटी हाल सभी बुक हो चुके हैं । यहां तक की कई में तो हाउसफूल की स्थिति बन गई है।अगले डेढ माह में 18 से 20 मांगलिक मुहूर्तों में धन बरसने की तैयारी है। 2 नवंबर से शुभ विवाह के साथ मांगलिक कार्यों की धूमधाम से शुरूआत होने जा रही है। देव उठनी एकादशी से बाजार में धूमधाम के साथ करोडों की धन वर्षा होगी। मांगलिक कार्यों से जुडे तमाम व्यापार डेढ माह के लिए इस दौरान गति पकड लेंगे।

कार्तिक शुक्ल पक्ष की एकादशी से भगवान विष्णु चातुर्मास की नींद के बाद 2 नवंबर को जाग जाएंगे। इसके साथ ही लंबे समय से मांगलिक कार्यों पर लगी रोक भी हट जाएगी एवं व्यवसायिक कार्यों को भी गति मिलेगी। आने वाले डेढ़ माह के दौरान जिले में डेढ हजार से अधिक विवाह समारोह के आयोजन का अनुमान व्यवसायी लगा रहे हैं। इससे बाजार में धूमधाम के साथ धनवर्षा के तहत करोड़ो रुपए चलन में आने की स्थिति बनेगी।

शादी-विवाह में निकलेगा धन-

अमूमन आम सोच के अनुसार पालक अपने बच्चों के विवाह के लिए धन का संचय करते हैं। इस संचित धन का उपयोग विवाह के दौरान वर-वधु दोनों पक्ष करते हैं। यह धन विवाह आयोजन से जुडे तमाम व्यवसाय में खर्च होता है। यही धन संचय से चलन में आता है। इससे बाजार में रोटेशन बढता है और चलन में तेजी की स्थिति बनती है।

इवेंट मैनेजमेंट का दौर-

देवोत्थान एकादशी का पर्व 2 नवंबर को मनाया जाएगा। देवउठनी का सीजन जोर-शोर से शुरू हो जाएगा। दो नवंबर से 14 दिसंबर तक करीब डेढ़ दर्जन शादियों के शुभ मुहूर्त हैं। दीपावली के बाद अब विवाह समारोह का सीजन शुरू होने से बाजार में रौनक छाई रहेगी। पूर्व में शादियों के लिए परिवार को ही मशक्त करना पडती थी । बदले दौर में पैसा फेंको तमाशा देखो वाले हाल हो चुके हैं। इवेंट मैनेजमेंट के दौर में सब कुछ रेडीमेड हो चुका है। सबकुछ इवेंट मैनेजमेंट कंपनी तय कर देती है। वर-वधु एवं परिवार रिश्तेदारों को जाना पडता है। यहां तक की उन्हें कब क्या पहनना है यह भी इवेंट कंपनी तय कर पूर्व में ही बता देती है।

सब कुछ फूल-

शादियों के लिए होटल, गार्डन, धर्मशाला के साथ बैंड-बाजे की भी बुकिंग हो गई है। शहर के अधिकांश मेरीज रिसोर्ट और होटल बुक हैं। गार्डन में खास डेकोरेशन पर जोर दिया जा रहा है। टेंट व स्टेज कारोबारियों के अनुसार शादी-विवाह में डेकोरेशन के लिए नया ट्रेंड है। अधिकांश लोग वर-वधु की पसंद का डेकोरेशन करा रहे हैं। इसमें फाइबर गेट, स्टेज व इंट्री, डोम, बंगाली डेकोरेशन, हैवी फ्लावरिंग की डिमांड ज्यादा है। वर्तमान में ब्यूटी पार्लर, फोटो ग्राफी, हल्दी व मेहंदी का क्रेज बढ़ गया है। वर-वधु की इंट्री व अन्य कार्य के लिए इवेंट मैनेजमेंट का सहारा ले रहे हैं।

यह है मांगलिक कार्यों के शुभ मुहूर्त-

नवंबर-2, 3, 7, 8, 12, 13, 22, 23, 24, 25, 26, 27, 29, 30 दिसंबर-4, 5, 6 व 11

सब कुछ सवाया हुआ-

अगले डेढ माह के लिए शहनाईयों की गूंज रहेगी। सोने के दाम में उछाल का असर तो इस मांगलिक पक्ष में रहेगा ही इसके अलावा कुछ माह पूर्व जिस दाम में बैंड लिए गए थे अब उस दाम में नहीं मिल रहे हैं। यही हाल अन्य सभी व्यवसाय का भी है। यहां तक की  होटल रिसोर्ट वाले भी बराबर ग्राहक देखकर फाईलें निपटा रहे हैं। यहां तक की अधिकांश चीजें सवाए दाम में हो चुकी है।

 

 

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment