बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला के बस ड्राइवर की पिटाई

इंदौर। इंदौर-उज्जैन रोड पर तेज रफ्तार में बस दौड़ा रहे ड्राइवर को राहगीरों ने पीट दिया। यह बस विधायक गोलू शुक्ला की बाणेश्वरी ट्रेवल्स के नाम से चल रही थी। ड्राइवर की पिटाई हादसे के दो दिन बाद हुई। वीडियो 4 दिन बाद मंगलवार को सामने आया है। घटना अरविंदो हॉस्पिटल के पास बीकानेर स्वीट्स के सामने की है।

 

वीडियो में दिख रहा है कि बस को राहगीरों ने रोका और ड्राइवर को नीचे उतरने को कहा। जैसे ही ड्राइवर नीचे उतरा, वहां मौजूद लोगों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी। वह भागने लगा, लेकिन लोगों ने पकड़कर फिर से पीट दिया। बाणगंगा थाना टीआई सियाराम गुर्जर ने बताया कि इस मामले में अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है, एफआईआर भी दर्ज नहीं की गई। हालांकि ये वो बस ड्राइवर नहीं है, जिसकी लापरवाही से 18 सितंबर की रात को बड़ा हादसा हुआ था। इस मामले में पुलिस की जांच में सामने आया है कि ड्राइवर मोबाइल पर बात करते हुए तेज रफ्तार से बस चला रहा था। यात्रियों ने ड्राइवर को स्पीड कम करने के लिए टोका भी था, लेकिन उसने स्पीड कम नहीं की। राहगीरों द्वारा बस के रोकने और ड्राइवर को नीचे उतारकर पिटाई के दौरान वहां मौजूद पुलिसकर्मी बीच बचाव करता नजर आ रहा है। कुछ देर बाद पुलिसकर्मी बस ड्राइवर को घटनास्थल से दूर ले जाता नजर आ रहा है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment