उज्जैन के स्मार्ट सिटी सीईओ ने शासकीय ठाठ बांट से करवाई सुपुत्र की जोरदार एंट्री

 

शासकीय गाड़िया के काफिले के साथ कई प्राइवेट गाड़िया के साथ निकाला काफिला

संयुक्त कलेक्टर संदीप शिवा ने किया पद का दुरपयोग

इंदौर के ही निवासी है संदीप शिवा

मुख्यमंत्री के गृह श्रेत्र का नजारा

इंदौर। सीएम मोहन यादव के गृह श्रेत्र के ही उज्जैन स्मार्ट सिटी के सीईओ संदीप शिवा ने सरकारी वाहनों का दुरपयोग करते हुए हाल ही में जन्म लिए अपने पुत्र के लिए ऐसे धमाकेदार एंट्री करवाई जो अब चर्चा का केंद्र बनी हुई है।

उन्होंने खुद एक प्राइवेट गाड़ी में पहले तो संयुक्त कलेक्टर लिखवाया फिर अस्पताल से सीधे अपने सरकारी बंगले तक हूटर बजाती हुई दो सरकारी गाड़िया भी पीछे लगाई ।
माहौल ऐसा बनाया गया मानो कोई बहुत बड़े व्यक्ति का काफिला हो। कुल मिलाकर संयुक्त कलेक्टर संदीप शिव ने अपना पद का दुरुपयोग करते हुए जिस तरह से वाहनों का काफिला लगाया उसे कई तरह के प्रश्न अब उठने लगे हैं।
क्या इस तरह से अपने निजी जीवन की खुशियों में सरकारी गाड़ियों का उपयोग करते हुए लोगों के बीच भोकाल पैदा करते हुए गाड़ियों का निकालना सही था ?

संदीप शिव ने सड़क को पूरा खेलते हुए इस तरह की हरकतें की है जो कि भविष्य में यदि इस तरह के रील बड़े होकर उनके बच्चे भी देखेंगे तो कहीं ना कहीं या गलत असर उनकी लाइफ में भी जरूर पड़ेगा।
मध्य प्रदेश शासन को इस पूरी रेल की जांच करते हुए संयुक्त कलेक्टर पर कार्रवाई भी करना चाहिए।
इस तरह का काफिला देखकर उज्जैन की जनता में भी काफी हलचल पैदा हो गई है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment