कंप्यूटर बाबा का बयान: गौरक्षा के लिए धन संग्रह, नवरात्र में मांस बिक्री और गैर-हिंदुओं के गरबा प्रवेश पर रोक की मांग
ग्वालियर | 19 सितंबर 2025
ग्वालियर के महाराज बाड़ा पर कंप्यूटर बाबा ने साधु-संतों के साथ मिलकर गौ रक्षा और सेवा के लिए धन संग्रह अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने कई बड़े बयान दिए।
बाबा की मांगें
-
नवरात्र के दौरान मांस बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए।
-
गरबा पंडालों में केवल हिंदुओं को प्रवेश मिले।
-
गौ माता को ‘राजमाता’ का दर्जा दिया जाए।
-
देशभर में बूचड़खानों को बंद किया जाए।
भोपाल में प्रदर्शन की तैयारी
कंप्यूटर बाबा ने बताया कि आगामी 14 अक्टूबर को भोपाल में बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा। इसमें गौ रक्षा, गौशालाओं के लिए संसाधन और बूचड़खानों पर कार्रवाई को लेकर आवाज उठाई जाएगी। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों और सनातन धर्मावलंबियों से इस आंदोलन में शामिल होने की अपील की।
गरबा को हिंदू परंपरा बताया
बाबा ने कहा कि गरबा हिंदुओं का धार्मिक कार्यक्रम है, इसमें गैर-हिंदुओं को प्रवेश नहीं दिया जाना चाहिए। यह हिंदुत्व और परंपरा से जुड़ा मामला है, इसलिए इसमें केवल हिंदू समुदाय के लोग ही शामिल हों।
धर्मांतरण पर भी टिप्पणी
उन्होंने धर्मांतरण रोकने की आवश्यकता पर बल दिया। हालांकि, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कमलनाथ के हालिया बयानों पर उन्होंने टिप्पणी करने से परहेज किया।
