शिप्रा में मिला उन्हेल टीआई का शव: उज्जैन में ब्रिज से नदी में गिरी कार, SI और कॉन्स्टेबल की तलाश जारी

शिप्रा में मिला उन्हेल टीआई का शव: उज्जैन में ब्रिज से नदी में गिरी कार, SI और कॉन्स्टेबल की तलाश जारी

उज्जैन 

उज्जैन में शनिवार रात शिप्रा नदी में हुए दर्दनाक हादसे में उन्हेल थाना प्रभारी अशोक शर्मा का शव बरामद हुआ है। अशोक शर्मा उसी कार में सवार थे, जो ब्रिज से असंतुलित होकर नदी में गिर गई थी। कार में उनके साथ एसआई मदनलाल और कॉन्स्टेबल आरती पाल भी मौजूद थे। दोनों की तलाश अब भी जारी है।


कैसे हुआ हादसा

  • पुलिस टीम उज्जैन से चिंतामन जा रही थी।

  • गुराड़िया सांगा गांव में महिला लापता होने के मामले की जांच के लिए निकले थे।

  • रात करीब 1:30 बजे सफेद रंग की कार ब्रिज से गुजरते समय असंतुलित हुई।

  • ब्रिज पर रेलिंग नहीं होने से कार सीधे नदी में जा गिरी।

  • तेज बहाव के चलते कार डूब गई और उसमें सवार पुलिसकर्मी बह गए।


रेस्क्यू ऑपरेशन

  • NDRF, SDRF और होमगार्ड की टीमें लगातार सर्चिंग कर रही हैं।

  • रात में अंधेरा और तेज बहाव के कारण रेस्क्यू रोकना पड़ा था।

  • सुबह 6 बजे से ऑपरेशन फिर शुरू हुआ।

  • अब तक केवल थाना प्रभारी अशोक शर्मा का शव मिल पाया है।

  • ड्रोन और बोट की मदद से कार व बाकी दोनों पुलिसकर्मियों की तलाश जारी है।


मौके पर अफसरों की मौजूदगी

घटना की सूचना मिलते ही एसपी प्रदीप शर्मा, निगमायुक्त अभिलाष मिश्रा, अपर आयुक्त संतोष टैगोर सहित पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे।

एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया:

“कार ब्रिज के लेफ्ट साइड से नीचे गिरी है। नदी पुल से लगभग 12 फीट नीचे है। पानी का बहाव अधिक होने के कारण सर्चिंग में दिक्कतें आ रही हैं।”


तस्वीरें

  • नदी किनारे रेस्क्यू में जुटी टीमें।

  • अशोक शर्मा का शव यूनिफॉर्म में बरामद हुआ।

  • ब्रिज के पास खड़े अफसर और स्थानीय लोग।

  • रातभर नदी में सर्चिंग करती NDRF टीम।


👉 अभी अपडेट: कार में सवार SI मदनलाल और कॉन्स्टेबल आरती पाल की तलाश जारी है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment