इंदौर: होल्कर कालीन इमारत में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
इंदौर के एमजी रोड स्थित ऐतिहासिक होल्कर कालीन बिल्डिंग में शुक्रवार शाम अचानक आग लग गई। टॉवर से उठती लपटें और धुएं को देखते ही कर्मचारियों ने तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी। घटना के बाद मौके पर पहुंची टीमों ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
तुकोगंज थाना प्रभारी जितेंद्र यादव ने बताया कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। घटना के समय इमारत में मौजूद 7 से 8 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
अधिकारियों के अनुसार बिल्डिंग में लकड़ी का काम अधिक होने के कारण आग तेजी से फैल गई थी। करीब 150 साल पुरानी यह इमारत होल्कर शासनकाल में माणिकचंद सेठ द्वारा बनवाई गई थी और शहर की धरोहरों में गिनी जाती है।
