इंदौर: श्रद्धा की तलाश में परिवार ने किया अनोखा टोटका

इंदौर: श्रद्धा की तलाश में परिवार ने किया अनोखा टोटका

इंदौर | क्राइम अपडेट
गुजराती कॉलेज की सेकेंड ईयर की छात्रा श्रद्धा तिवारी पिछले 5 दिन से लापता है। उसकी सुरक्षित वापसी की उम्मीद में परिजनों ने घर के दरवाजे पर उसकी उल्टी तस्वीर टांग दी है और घोषणा की है कि जो भी श्रद्धा को ढूंढकर घर लाएगा, उसे 51 हजार रुपए इनाम दिया जाएगा।

सोनम रघुवंशी केस जैसा टोटका

श्रद्धा के परिवार ने वही टोटका अपनाया है जो कुछ समय पहले राजा रघुवंशी हत्याकांड की मास्टरमाइंड सोनम रघुवंशी के परिजनों ने किया था। उनका मानना है कि दरवाजे पर उल्टी फोटो टांगने से गुमशुदा व्यक्ति वापस लौट आता है।

मोबाइल घर पर छोड़कर गई

एमआईजी थाना पुलिस के मुताबिक, श्रद्धा घर से निकलते समय अपना मोबाइल वहीं छोड़ गई थी। तब से उसका किसी भी दोस्त से संपर्क नहीं हुआ है। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया कि उसे हाल ही में परिजनों से फटकार मिली थी।

सीसीटीवी में दिखी आखिरी बार

  • श्रद्धा सबसे पहले अपने घर के पास से गुजरती दिखी।

  • फिर लोटस शोरूम के सामने से होकर एमआर-4 की ओर जाती नजर आई।

  • पुलिस को शक है कि वह उज्जैन की ओर जा सकती है।

परिवार की प्रार्थना और अपील

परिवार का कहना है कि वे उसकी सुरक्षित वापसी की प्रार्थना कर रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपील की है कि श्रद्धा को खोजने में मदद करें और किसी भी जानकारी को तुरंत साझा करें।

👉 इंदौर पुलिस लगातार CCTV फुटेज खंगाल रही है, जबकि श्रद्धा का परिवार उम्मीद लगाए बैठा है कि बेटी सुरक्षित घर लौट आएगी।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment