जीतू पटवारी के बयान पर मचा बवाल: CM बोले- बहनों का अपमान, महिला मोर्चा ने किया विरोध

जीतू पटवारी के बयान पर मचा बवाल: CM बोले- बहनों का अपमान, महिला मोर्चा ने किया विरोध

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजनीति में सोमवार को बड़ा विवाद खड़ा हो गया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि देश में सबसे ज्यादा शराब अगर कहीं पी जाती है तो मध्यप्रदेश की महिलाएं पीती हैं। पटवारी ने कहा कि यह स्थिति भाजपा सरकार की देन है और सरकारी रिपोर्ट इसका सबूत हैं।

लेकिन उनके इस बयान पर भाजपा ने कड़ी आपत्ति जताई। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इसे “आधी आबादी का अपमान” बताया और पटवारी से माफी की मांग की।


सीएम बोले- कांग्रेस ने कभी बहनों को तवज्जो नहीं दी

सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मप्र सरकार लाड़ली बहना जैसी योजनाओं से लगातार महिलाओं को सशक्त बनाने का काम कर रही है। प्रधानमंत्री ने भी संसद और विधानसभा में 33% आरक्षण की पहल की है।

“कांग्रेस सरकार ने न कभी आरक्षण दिया, न बहनों को तवज्जो। अब उन पर शराबी का ठप्पा लगाना पूरे समाज का अपमान है।” – सीएम डॉ. मोहन यादव


भाजपा महिला मोर्चा का प्रदर्शन

पटवारी के बयान के खिलाफ भाजपा महिला मोर्चा सड़कों पर उतर आई। भोपाल, इंदौर और उज्जैन में महिला कार्यकर्ताओं ने जीतू पटवारी और राहुल गांधी के पुतले जलाए और नारेबाजी की।


कैलाश विजयवर्गीय का भी हमला

कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि “ये वही कांग्रेस है, जहां महिलाओं को माल कहकर संबोधित किया जाता है।”


कांग्रेस का बचाव

कांग्रेस की ओर से सफाई दी गई कि जीतू पटवारी ने सिर्फ राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वे (NFHS) और सरकारी आंकड़ों का हवाला दिया है। पार्टी ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रही है।


आगे क्या?

फिलहाल मामला गरमा गया है। भाजपा पटवारी से माफी की मांग कर रही है, जबकि कांग्रेस इसे सरकारी रिपोर्ट्स पर आधारित तथ्य बता रही है। आने वाले दिनों में यह मुद्दा प्रदेश की राजनीति को और गर्मा सकता है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment