उज्जैन शनि मंदिर में रिश्वतखोर रोजगार सहायक गिरफ्तार, लोकायुक्त DSP ने रंगेहाथ दबोचा

उज्जैन शनि मंदिर में रिश्वतखोर रोजगार सहायक गिरफ्तार, लोकायुक्त DSP ने रंगेहाथ दबोचा

उज्जैन। शनिचरी अमावस्या पर शनि मंदिर में दर्शन करने आए आगर मालवा जिले के एक रोजगार सहायक को लोकायुक्त टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया। आरोपी ने प्रधानमंत्री आवास योजना की अगली किस्त जारी करने के एवज में 11 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी।

कैसे हुआ ट्रैप

लोकायुक्त डीएसपी दिनेश चंद्र पटेल ने बताया कि आगर मालवा की सुसनेर तहसील के ग्राम कंवराखेड़ी निवासी राजेश दांगी ने शिकायत दर्ज कराई थी। उसके भाई बालचंद दांगी को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान स्वीकृत हुआ था। पहली किस्त 25 हजार जारी हो चुकी थी, लेकिन अगली किस्त 40 हजार रुपए रोक दी गई थी। इसके बदले में ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक भगवान सिंह सोंधिया ने 15 हजार रुपए की मांग की थी।

शिकायत पर लोकायुक्त टीम ने ट्रैप प्लान तैयार किया। शनिचरी अमावस्या होने के कारण आरोपी शनि मंदिर पूजन के लिए उज्जैन आया। इसी दौरान फरियादी भी दर्शन के बहाने वहां पहुंचा और तय स्थान पर रिश्वत की राशि सौंप दी।

लोकायुक्त DSP का सीधा सवाल

जैसे ही आरोपी ने रुपए लिए, पास खड़े लोकायुक्त डीएसपी ने मजाकिया अंदाज में पूछा— “गिन लिए, बराबर तो हैं न?” जिस पर आरोपी ने भी तुरंत कहा— “हां, पूरे हैं।” इसके बाद टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ के लिए पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस ले गई।

धार्मिक स्थल पर भी भ्रष्टाचार

मामले की खास बात यह है कि आरोपी रोजगार सहायक ने धार्मिक स्थल पर पूजन के तुरंत बाद ही रिश्वत की राशि स्वीकार की। लोकायुक्त का यह ट्रैप इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि इस बार कार्रवाई मंदिर परिसर में हुई।

लोकायुक्त ने आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment