बेटे ने पिता को जलाने की कोशिश: प्याज के दाम पर बढ़ा विवाद
उज्जैन जिले के बड़नगर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। प्याज के कम दाम को लेकर हुए विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया, जब बेटे ने अपने ही पिता के चेहरे पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। गनीमत रही कि समय रहते मां और पोती ने कंबल डालकर आग बुझाई और बुजुर्ग की जान बच गई।
कैसे हुआ विवाद?
ग्राम जाफला निवासी भूरे सिंह हाड़ा का बड़ा बेटा राजेंद्र सिंह 18 अगस्त को 10 कट्टे प्याज लेकर बदनावर मंडी गया था। उसने वहां सिर्फ पांच कट्टे ही बेचे और बाकी घर ले आया। पिता ने आधे प्याज कम दाम पर बेचने की बात पर आपत्ति जताई। इसी को लेकर दोनों में कहासुनी इतनी बढ़ गई कि राजेंद्र ने गुस्से में पेट्रोल डालकर पिता को आग के हवाले कर दिया।
परिवार ने बचाई जान
आग लगते ही घर में अफरा-तफरी मच गई। मां चंदा बाई और पोती दौड़कर आईं और कंबल डालकर आग बुझाई। ग्रामीणों की मदद से घायल पिता को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।
आरोपी गिरफ्तार
घटना के बाद राजेंद्र ने घरवालों को धमकी भी दी कि अगर भविष्य में प्याज के भाव पर कुछ पूछा तो जान से मार देगा। मां की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से पेट्रोल की बोतल और लाइटर भी जब्त किए गए।
आरोपी पर पहले भी केस दर्ज
पुलिस के अनुसार, राजेंद्र पर पहले से ही तीन आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। इस बार भी उसके खिलाफ धारा 118(2), 296, और 351(3) के तहत मामला दर्ज कर अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
👉 यह घटना सिर्फ घरेलू विवाद नहीं, बल्कि खेती-किसानी में गिरते दाम और आर्थिक तनाव की गंभीर तस्वीर भी पेश करती है।
