महाकाल सवारी के दौरान हादसा: मकान का छज्जा गिरा, युवक रेलिंग से लटककर बचा; निगम के दावे खुले

महाकाल सवारी के दौरान हादसा: मकान का छज्जा गिरा, युवक रेलिंग से लटककर बचा; निगम के दावे खुले

उज्जैन में भगवान महाकाल की अंतिम और राजसी सवारी के दौरान बड़ा हादसा टल गया। ढाबा रोड स्थित जगदीश मंदिर के पास एक पुराने मकान का छज्जा अचानक भरभराकर गिर गया। इस दौरान वहां मौजूद एक युवक रेलिंग के सहारे लटककर किसी तरह अपनी जान बचा सका। गनीमत रही कि उसी समय गुजर रही भजन मंडली और महिलाएं बाल-बाल बच गईं।

लाखों भक्तों की मौजूदगी में हादसा

18 अगस्त को विश्व प्रसिद्ध महाकाल की राजसी सवारी निकाली गई थी। बाबा के दर्शन के लिए लाखों श्रद्धालु सवारी मार्ग पर खड़े थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत वीडियो रिकॉर्ड किया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो में कैद हादसा

वीडियो में साफ दिख रहा है कि दो युवक मकान की छत पर चढ़कर सवारी देख रहे थे। तभी अचानक छज्जा टूटकर नीचे गिरा। एक युवक रेलिंग के सहारे लटक गया और कुछ सेकंड तक जान बचाने की जद्दोजहद करता नजर आया। आखिरकार वह सुरक्षित बच गया।

निगम के दावे पर उठे सवाल

महाकाल सवारी से पहले नगर निगम ने पूरे मार्ग का निरीक्षण करने और जर्जर मकानों को चिह्नित कर गिराने का दावा किया था। बावजूद इसके हादसा सामने आया। निगम कमिश्नर अभिलाष मिश्रा ने बताया कि—

  • “सवारी से पूर्व मकान का चार फीट का शेड हटाया गया था। बारिश के दौरान यह हिस्सा कमजोर होकर ढह गया।”

  • घटना के बाद निगम ने मौके पर पहुंचकर छज्जे का शेष हिस्सा पूरी तरह हटा दिया।

  • अधिकारियों को पूरे मार्ग पर जर्जर मकानों की दोबारा जांच करने के निर्देश दिए गए हैं।

👉 इस हादसे ने निगम की तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। लाखों भक्तों की मौजूदगी में यदि यह बड़ा हादसा होता, तो भारी जनहानि हो सकती थी।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment