चार साल से लापता आंध्रप्रदेश की महिला धामनोद में मिली

चार साल से लापता आंध्रप्रदेश की महिला धामनोद में मिली

धामनोद की सड़कों पर लावारिस हालत में मिली महिला की पहचान आंध्रप्रदेश की रहने वाली के रूप में हुई है। महिला चार साल पहले अपने घर से लापता हो गई थी और परिजन उसकी तलाश में वर्षों तक भटकते रहे। मंगलवार को पुलिस ने उसे सुरक्षित उसके परिवार को सौंप दिया।

महिला की मानसिक हालत ठीक नहीं थी। जुलाई माह में जब वह धामनोद की सड़कों पर घूमती मिली तो पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर उसे इंदौर के मानसिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। अस्पताल के कंसल्टेंट इंचार्ज डॉ. विजय निरंजन के अनुसार, उपचार के दो हफ्ते बाद महिला की मानसिक स्थिति में सुधार हुआ और उसने आंध्रप्रदेश के जिला गुंटूर स्थित अपने गांव का नाम बताया।

पुलिस ने जब वहां संपर्क किया तो पता चला कि यह महिला मचावरम थाने से चार साल पहले लापता हुई थी और उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज है। परिजन लगातार खोज में लगे रहे, लेकिन कोई सुराग न मिलने पर निराश हो गए थे।

धामनोद पुलिस ने परिजनों को बुलाकर महिला को उनके हवाले किया। इतने साल बाद बेटी को पाकर परिवार की आंखों में आंसू थे और चेहरे पर खुशी लौट आई।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment