श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर गूंजा “जय कन्हैया लाल की”
मध्यप्रदेश के मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु, सीएम ने उज्जैन में की पूजा
देशभर की तरह मध्यप्रदेश में भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्साह और भक्ति भाव से मनाई गई। जैसे ही रात 12 बजे भगवान कृष्ण का जन्म हुआ, मंदिरों में घंटियों की ध्वनि और “आलकी के पालकी, जय कन्हैया लाल की” जयघोष गूंज उठा।
प्रदेशभर का नजारा
-
उज्जैन: सांदीपनि आश्रम और गोपाल मंदिर में विशेष पूजा व सजावट, सीएम डॉ. मोहन यादव ने की पूजा-अर्चना।
-
ग्वालियर: कृष्ण मंदिर में भगवान का 100 करोड़ की कीमत के गहनों से श्रृंगार।
-
भोपाल: बिड़ला मंदिर सहित अन्य मंदिरों में हजारों श्रद्धालु पहुंचे।
-
रतलाम: बड़ा गोपाल मंदिर में मटकी फोड़ प्रतियोगिता और आतिशबाजी।
श्रद्धा और परंपरा
-
सुबह से ही श्रद्धालु बाल गोपाल के दर्शन के लिए मंदिरों में जुटे।
-
घर-घर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया।
-
बच्चों को बाल गोपाल और राधा के रूप में सजाया गया।
-
भजन-कीर्तन और मटकी फोड़ कार्यक्रम देर रात तक चलते रहे।
👉 श्रीकृष्ण जन्माष्टमी ने मध्यप्रदेश के मंदिरों और गलियों को आस्था और उत्सव से भर दिया।
