उज्जैन में जन्माष्टमी पर साधो बैंड की प्रस्तुति
श्री कृष्ण मित्रविंदा धाम में भव्य आयोजन, प्रसाद और अभिमंत्रित मोर पंख का वितरण
उज्जैन, 13 अगस्त — भैरवगढ़ मार्ग स्थित श्री कृष्ण मित्रविंदा धाम में जन्माष्टमी पर्व का आयोजन 16 अगस्त, शनिवार को बड़े धूमधाम से किया जाएगा। मंदिर में सुबह भगवान श्री कृष्ण का पंचामृत अभिषेक होगा।
शाम 5 बजे से मंदिर के पट भक्तों के लिए खोल दिए जाएंगे और सतत दर्शन की व्यवस्था रहेगी। शाम 7 बजे से दिल्ली के प्रसिद्ध साधो बैंड भजनों की प्रस्तुति देंगे। इसी समय से फलहारी प्रसाद का वितरण शुरू होगा।
रात्रि 12 बजे भगवान की महाआरती की जाएगी। दर्शन के लिए आने वाले भक्तों को अभिमंत्रित मोर पंख भी भेंट किए जाएंगे।
गिरीश गुरु जी ने बताया कि उज्जैन और भगवान श्री कृष्ण का विशेष संबंध है — उनकी बुआ राजाधी देवी उज्जैन से थीं, यह उनकी शिक्षा स्थली और गुरु सांदीपनी का स्थान भी है। उज्जयिनी के राजा जयसेन की पुत्री मित्रविंदा श्री कृष्ण की पाँचवीं पटरानी थीं।
शिप्रा नदी के किनारे स्थित इस मंदिर में भगवान श्री कृष्ण और मित्रविंदा की आकर्षक बैठी हुई प्रतिमाएं स्थापित हैं। आयोजन समिति ने सभी भक्तों से भगवान के दर्शन और भजन संध्या में शामिल होने का आग्रह किया है।
