महिला का आरोप: राजा रघुवंशी के भाई ने झूठ बोलकर की शादी, बेटे के बदले 15 लाख का ऑफर

महिला का आरोप: राजा रघुवंशी के भाई ने झूठ बोलकर की शादी, बेटे के बदले 15 लाख का ऑफर

इंदौर के चर्चित ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड के बाद अब उनके परिवार से जुड़ा एक और विवाद सामने आया है। राजा के बड़े भाई सचिन रघुवंशी पर एक महिला ने गंभीर आरोप लगाए हैं—धोखे से शादी, शारीरिक शोषण और बच्चे के बदले 15 लाख रुपये की पेशकश


📌 महिला का दावा: मंदिर में शादी, करवाचौथ, बेटे की डिलीवरी तक साथ

महिला ने दैनिक भास्कर को बताया कि वह 2022 में इंदौर के एक मसाज सेंटर में रिसेप्शनिस्ट थी। वहीं उसकी मुलाकात सचिन से हुई। बातचीत बढ़ी और दोस्ती प्रेम में बदली। महिला का दावा है कि सचिन ने उसे आलोक नगर के राम मंदिर में मंगलसूत्र पहनाकर शादी की और साथ में करवाचौथ का व्रत भी मनाया।


👶 बेटा पैदा होने पर बनाई दूरी, फोन कॉल भी बंद

महिला ने कहा कि उनकी एक संतान हुई, जिसकी डिलीवरी का मुहूर्त खुद सचिन ने अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा के दिन निकलवाया। डिलीवरी से जुड़े सभी दस्तावेजों पर सचिन की तस्वीर और सिग्नेचर हैं। लेकिन कुछ महीने बाद सचिन ने दूरी बना ली।


💔 झूठ बोला कि तलाक हो गया है

महिला के मुताबिक, सचिन ने पहले कहा था कि उसका तलाक हो चुका है। लेकिन सच का खुलासा तब हुआ जब एक दिन उसका फोन सचिन की पत्नी ने उठाया और बताया कि वे अभी भी साथ रहते हैं और उनकी दो बेटियां भी हैं।


💰 बेटे के बदले 15 लाख का लालच

महिला का दावा है कि सचिन के परिवार ने बेटे को अपनाने के एवज में 10 से 15 लाख रुपए देने की पेशकश की। लेकिन उसने इनकार कर दिया और कहा, “मैं बेटे का सौदा नहीं कर सकती।”


📄 एफआईआर और डीएनए रिपोर्ट

महिला ने 6 अक्टूबर 2024 को एफआईआर दर्ज करवाई थी। साथ ही उसने एक खत भी साझा किया, जिसमें सचिन ने लिखा था कि वह 3 अक्टूबर तक उसे सार्वजनिक रूप से स्वीकार करेगा। डीएनए रिपोर्ट में भी बच्चे को सचिन का जैविक पुत्र बताया गया है।


🧑‍⚖️ सचिन का जवाब: महिला ब्लैकमेल कर रही है

सचिन रघुवंशी ने इन सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि महिला पहले भी किसी और को ब्लैकमेल कर चुकी है। उसका दावा है कि महिला की पहले से एक शादी और एक बच्ची है।


🏠 राजा रघुवंशी के घर के बाहर हंगामा

महिला हाल ही में अपने डेढ़ साल के बेटे को लेकर सचिन के घर पहुंची, लेकिन दरवाजा नहीं खुला। सचिन परिवार से बचते हुए वहां से दूसरी गाड़ी में चला गया।


🕯️ “राजा की मौत से दुखी हूं” – पीड़िता

महिला ने कहा कि वह राजा रघुवंशी से कई बार मिल चुकी है और उनकी हत्या की खबर सुनकर बेहद दुखी हुई। सचिन की बहन और भाइयों के साथ भी महिला का संपर्क था।


📌 विवाद अब कोर्ट में है और मामला गंभीर होता जा रहा है। एक ओर हत्या का दर्द झेलता परिवार, दूसरी ओर सामने आई एक जटिल पारिवारिक लड़ाई

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment