उज्जैन। गरोठ हाईवे पर मंगलवार दोपहर बाइक-कार के बीच हुई सीधी भिड़ंत में बाइक सवार 2 ग्रामीणों की मौत हो गई। दोनों को टोल एम्बुलेंस चरक अस्पताल लेकर पहुंची। डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद शवों का पोस्टमार्टम कक्ष भेजा। अस्पताल पुलिस चौकी ने मर्ग कायम कर जांच राघवी थाना पुलिस को सौंपी है।
चरक अस्पताल चौकी एएसआई नारायणसिंह पाल ने बताया कि गरोठ हाईवे टोल की एम्बुलेंस दोपहर 12 बजे बाद घायल हालत में 2 लोगों को अस्पताल लेकर पहुंची थी। डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर शव पोस्टमार्टम कक्ष भेज चौकी पर सूचना दी। मृतको के संबंध में जानकारी प्राप्त करने पर सामने आया कि एक का नाम बंसत पिता नानूराम मालवीय 55 साल और दूसरे के नाम अशोक पिता भागीरथ 45 साल निवासी गणेशनगर भैरवगढ़ है। दुर्घटना की खबर मिलने दोनों के परिजन पोस्टमार्टम रूम पहुंच गये थे। उनकी मौजदूगी में पीएम कराकर शव परिजनों को सौंपे गये है। दुर्घटना का मामला राघवी थाना क्षेत्र का होने पर संबंधित पुलिस को सूचना दी गई, जहां से प्रधान आरक्षक रविन्द्र मंडलोई चौकी पहुंचे। रविन्द्र मंडलोई के अनुसार दुर्घटना गरोठ हाईवे टोल के नजदीक हुई थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी, जहां दुर्घटनाग्रस्त कार क्रमांक आर जे 32 यूसी 0074 और मृतको की बाइक मिली। मृतको को एम्बुलेंस उज्जैन लेकर आ चुकी थी। राजस्थान पासिंग कार में सवार लोग दुर्घटना के बाद कार छोड़कर भाग निकले थे। इधर जानकारी सामने आई कि दोनों मृतको का ग्राम जगोटी में खेत था, वह सुबह खेत पर गये थे, जहां से वापस लौटते समय उनकी बाइक की सीधी भिड़ंत कार से हुई है। परिजनों के गमगीन होने वह अधिक जानकारी स्पष्ट नहीं कर पाये थे। राघवी थाना प्रधान आरक्षक मंडलोई के अनुसार मृतको के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी होने के बाद परिजनों को बुलाकर बयान दर्ज किये जायेगें। फिलहाल कार नम्बर के आधार पर चालक और उसमें सवार लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है
गरोठ हाईवे पर बाइक-कार के भिड़ंत में 2 लोगों की मौत
