इंदौर के फार्म हाउस में दर्दनाक हादसा: स्विमिंग पूल में डूबने से दो बच्चों की मौत

इंदौर के फार्म हाउस में दर्दनाक हादसा: स्विमिंग पूल में डूबने से दो बच्चों की मौत

इंदौर 
इंदौर के गांधी नगर थाना क्षेत्र स्थित एक फार्म हाउस में सोमवार को स्विमिंग पूल में डूबने से दो मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब दोनों बच्चे खेलने के दौरान फार्म हाउस में बने पूल में उतर गए और संभवतः तैरना न आने के कारण गहरे पानी में डूब गए।

🔍 क्या हुआ था?

घटना जम्बूदी हप्सी रोड पर स्थित गोवर्धन फार्म हाउस की है, जहां शिवम (7 वर्ष) और रवि (8 वर्ष) नामक दो बच्चे स्विमिंग पूल में नहाने उतरे और डूब गए। शिवम मूलतः बंधाना, बड़वानी का निवासी था और वर्तमान में समर्थ वाटिका कॉलोनी, गांधी नगर में रह रहा था। वहीं रवि बछड़ीपुरा, बड़वानी का निवासी था और फिलहाल गांधी नगर की समर्थ वाटिका कॉलोनी में रह रहा था।

👀 चौकीदार ने देखी भयावह तस्वीर

फार्म हाउस पर तैनात चौकीदार मिथुन चौहान ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मिथुन जब काम से लौटकर फार्म हाउस पहुंचा तो उसने स्विमिंग पूल में दो बच्चों को डूबा हुआ देखा। उसने तत्काल बच्चों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।

🚔 पुलिस जांच में जुटी

एडिशनल डीसीपी आलोक कुमार शर्मा ने जानकारी दी कि यह फार्म हाउस अर्पित यादव का है, और बच्चे अनाधिकृत रूप से फार्म हाउस परिसर में घुस गए थे। मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है, साथ ही शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

⚠️ लापरवाही या हादसा?

इस दर्दनाक घटना ने एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। बच्चों का बिना निगरानी फार्म हाउस परिसर में प्रवेश करना और वहां बने स्विमिंग पूल में हादसे का शिकार होना, यह दर्शाता है कि संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त सुरक्षा इंतज़ाम नहीं थे।


यह हादसा सिर्फ एक दुर्घटना नहीं, एक चेतावनी है — उन सभी के लिए जो फार्म हाउस, पूल या संवेदनशील स्थानों का संचालन करते हैं, कि सुरक्षा सिर्फ विकल्प नहीं, अनिवार्यता है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment