मंगलनाथ मंदिर में पुजारी ने बिना अनुमति लगाए सीसीटीवी कैमरे, प्रशासन ने हटवाए

मंगलनाथ मंदिर में पुजारी ने बिना अनुमति लगाए सीसीटीवी कैमरे, प्रशासन ने हटवाए

उज्जैन 

उज्जैन स्थित देश के प्रसिद्ध मंगलनाथ मंदिर में पुजारियों द्वारा बिना अनुमति गर्भगृह और अन्य हिस्सों में निजी सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने का मामला सामने आया है। जानकारी मिलने पर मंदिर प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से ये कैमरे हटवा दिए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंदिर के भारती परिवार से जुड़े पुजारी ने अवैध गतिविधियों और भात पूजन में होने वाली लेन-देन पर व्यक्तिगत निगरानी रखने के उद्देश्य से गर्भगृह सहित अन्य स्थानों पर निजी सीसीटीवी कैमरे लगवाए थे। इन कैमरों की एक्सेस पुजारी के पास थी, जिससे वे घर बैठे ही मंदिर की गतिविधियों पर नजर रख रहे थे।

प्रशासन को भनक लगी तो हटवाए गए कैमरे

मामले की जानकारी मिलते ही मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक के.के. पाठक ने इसे गंभीरता से लिया और जांच के बाद गुरुवार को सभी कैमरे हटवा दिए गए। के.के. पाठक ने बताया कि मंदिर प्रशासन की अनुमति के बिना कैमरे लगाए गए थे, जो नियमों के खिलाफ है।

भक्तों की गोपनीयता और मंदिर की गरिमा पर उठे सवाल

मंगलनाथ मंदिर ज्योतिषीय महत्व का केंद्र माना जाता है और यहाँ देशभर से श्रद्धालु मंगल दोष निवारण हेतु पूजन कराने आते हैं। गर्भगृह में कैमरे लगाए जाने से न केवल भक्तों की गोपनीयता भंग हुई, बल्कि मंदिर की धार्मिक गरिमा पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।

मंदिर प्रशासन सख्त, भविष्य में निगरानी बढ़ेगी

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में मंदिर परिसर में किसी भी प्रकार की तकनीकी व्यवस्था लगाने से पहले अनुमति लेना अनिवार्य होगा। साथ ही, मंदिर में लगे सरकारी सीसीटीवी कैमरों के संचालन की निगरानी भी और सख्त की जाएगी।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment