उज्जैन में दो बड़े होटल संचालकों के बीच जमकर मारपीट, लोहे की रॉड और डंडे चले — VIDEO वायरल
उज्जैन | 30 जुलाई 2025
शहर के नीलगंगा थाना क्षेत्र स्थित गोल्डन पेट्रोल पंप के पास मंगलवार को उस वक्त हंगामा मच गया जब शाही दरबार होटल और महादेव रेस्टोरेंट के संचालकों के बीच जोरदार मारपीट हो गई। दोनों पक्षों के लोग लोहे की रॉड और डंडों से एक-दूसरे पर हमला करते नजर आए। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
📍 विवाद की जड़: निर्माण सामग्री गिरने का मामला
महादेव रेस्टोरेंट के संचालक संतोष सोनिया का आरोप है कि शाही दरबार होटल में पिछले 6 महीने से चल रहे कंस्ट्रक्शन के कारण मलबा और ईंटें उनके रेस्टोरेंट की छत पर गिर रही हैं। संतोष के अनुसार, उन्होंने इसको लेकर दो बार पहले भी होटल मालिकों को शिकायत की थी, लेकिन मंगलवार को फिर प्लास्टर और ईंटें गिरने पर जब उन्होंने विरोध किया, तो बात बढ़ गई।
🔴 आरोप: गालियां, सरिए से हमला
संतोष का कहना है कि शाही दरबार के संचालक शानू और असरफ शाह ने आकर उन्हें अश्लील गालियां दीं, और उनके साथ मौजूद लोगों ने लोहे की रॉड और पाइप से मारपीट की। संतोष के अनुसार, हमले में उनके हाथ की कोहनी में चोट आई, और बेटे अभिषेक व राज पर भी हमला हुआ।
📹 वीडियो में क्या है?
घटना का वीडियो सामने आया है जिसमें दोनों पक्ष सड़क पर भिड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। शाही दरबार के कर्मचारी हाथों में डंडे और सरिए लेकर धमकाते नजर आते हैं। वीडियो में गाली-गलौज और हाथापाई की स्पष्ट झलक भी देखी जा सकती है।
⚖️ पुलिस में एफआईआर दर्ज
महादेव रेस्टोरेंट संचालक ने शाही दरबार होटल के मालिक शानू शाह, असरफ शाह और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ नीलगंगा थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
🔁 दूसरा पक्ष: “हमने भरपाई की बात की, लेकिन अपशब्द कहे गए”
शाही दरबार होटल के आबिद मीर का कहना है कि निर्माण कार्य के दौरान मटेरियल गिरने पर उन्होंने नुकसान की भरपाई का प्रस्ताव दिया था, लेकिन दूसरी ओर से अपशब्द कहे गए जिससे झगड़ा बढ़ा।
📍 घटना ने उज्जैन के व्यवसायिक माहौल पर सवाल खड़े किए
यह घटना केवल एक निजी विवाद नहीं, बल्कि बढ़ती शहरी अव्यवस्था और व्यावसायिक टकराव का एक संकेत है। नगर निगम और प्रशासन को ऐसे निर्माण कार्यों की नियमित निगरानी करनी चाहिए, ताकि आम जनता या अन्य व्यवसायों को नुकसान न हो।
