बाइक बेचकर अगले दिन चोरी कराने वाला गिरोह पकड़ा गया, 19 लाख की 13 बाइक जब्त
उज्जैन पुलिस ने एक अनोखा बाइक चोरी गिरोह पकड़ा है, जो पहले बाइक बेचता था और अगले ही दिन उसकी चोरी करवा लेता था। इस गिरोह से अब तक 13 महंगी बाइक (कुल कीमत 19 लाख रुपए) बरामद की गई हैं। पुलिस ने 4 मुख्य आरोपियों के साथ 4 फायनेंसर एजेंटों को भी आरोपी बनाया है।
कैसे चलता था गिरोह का खेल?
-
आरोपी फर्जी फाइनेंस पर बाइक खरीदते, फिर उन्हें कम दामों पर बेचते।
-
बिक्री के अगले दिन बाइक को चोरी करवा लेते और दूसरे शहर में बेच देते।
-
गिरोह में फाइनेंस कंपनियों के एजेंट भी शामिल थे।
पुलिस जांच में बड़ा खुलासा
जीवाजीगंज क्षेत्र के ढाबा रोड निवासी आवेश खान ने 11 जुलाई को जावेद खान से बाइक खरीदी थी। दो दिन बाद ही बाइक चोरी हो गई। जांच में सामने आया कि चोरी जावेद के ही साथियों – जीशान, उमरान और मोंटू रघुवंशी ने की थी।
फाइनेंस एजेंट भी आरोपी
गिरोह में नागदा के 4 युवक और फाइनेंस एजेंट मिले हुए थे:
-
कपिल राठौर (हिंदुजा लिलेंट फाइनेंस)
-
अक्षय (IDFC फाइनेंस)
-
महेंद्र (SDFC बैंक)
-
विनोद (बड़नगर SDFC फाइनेंस)
ये आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के दस्तावेज लेकर उन्हें 4-5 हजार रुपए देते थे और फर्जी फाइनेंस कराते थे। अब तक 34 बाइक फाइनेंस कराई गईं, जिनमें से 13 पुलिस ने जब्त कर ली हैं।
गिरफ्तार आरोपी
-
इमरान खान – न्यायिक रिमांड पर जिला जेल
-
मोंटू रघुवंशी – न्यायिक रिमांड पर
-
जावेद खान – पुलिस रिमांड पर
-
जीशान खान – पुलिस रिमांड पर
