हरदा लाठीचार्ज के विरोध में रतलाम में करणी सेना का चक्काजाम | एसपी ऑफिस के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ
रतलाम | 13 जुलाई 2025
हरदा में करणी सेना परिवार पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में रविवार को रतलाम में करणी सेना परिवार ने जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने सेजावता फोरलेन पर चक्काजाम करते हुए प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जाहिर की।
⛔ 1 घंटे तक जाम, पुलिस ने पहुंचकर हटाया
सुबह से ही करणी सेना से जुड़े लोग सेजावता फोरलेन के दोनों ओर सड़क पर बैठ गए और चक्काजाम शुरू कर दिया। इससे लगभग 1 घंटे तक यातायात बाधित रहा।
पुलिस बल मौके पर पहुंचा और समझाइश के बाद जब लोग नहीं माने तो बल प्रयोग कर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा गया। इसके बाद प्रदर्शनकारी वहां से हट गए।
🕉️ एसपी ऑफिस के बाहर किया हनुमान चालीसा पाठ
कुछ देर बाद करणी सेना परिवार के सदस्य रतलाम एसपी कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया।
करीब 45 मिनट तक शांतिपूर्वक धार्मिक पाठ के बाद प्रदर्शनकारी वहां से उठे।
⚖️ एएसपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग
करणी सेना का आरोप है कि हरदा में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे लोगों पर जानबूझकर लाठीचार्ज कराया गया, जिसमें कई महिला और पुरुष घायल हुए।
प्रदर्शनकारियों ने हरदा के एएसपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की और कहा कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे राज्यव्यापी आंदोलन करेंगे।
🔈 चेतावनी: नहीं रुका अन्याय तो होगा उग्र आंदोलन
करणी सेना नेताओं ने कहा कि यदि आगामी कुछ दिनों में दोषियों पर कार्रवाई नहीं होती है, तो वे उग्र आंदोलन की रणनीति अपनाएंगे।
उन्होंने प्रशासन को चेताया कि यह सिर्फ शुरुआत है, अन्याय के खिलाफ चुप नहीं बैठेंगे।
