स्वच्छता में मध्यप्रदेश चमका | इंदौर को 8वीं बार सुपर स्वच्छ लीग का खिताब | उज्जैन भी लाया गौरव

मध्यप्रदेश एक बार फिर स्वच्छता के क्षेत्र में देशभर में गौरवान्वित होने जा रहा है। 17 जुलाई को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इंदौर समेत प्रदेश के 8 शहरों को विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित करेंगी। इंदौर को लगातार आठवीं बार सुपर स्वच्छ लीग श्रेणी में प्रथम स्थान का गौरव मिलेगा। इससे पहले इंदौर 7 बार देश का सबसे स्वच्छ शहर रह चुका है। वहीं, भोपाल को देश की सर्वश्रेष्ठ राजधानी के रूप में सम्मान प्राप्त होगा।

उज्जैन को 3 से 10 लाख की आबादी वाले शहरों की श्रेणी में स्वच्छता पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा बीस हजार से कम आबादी वाले क्षेत्रों में बुधनी नगर को भी सम्मानित किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस उपलब्धि को प्रदेशवासियों और सभी स्वच्छता कर्मियों की सामूहिक मेहनत का परिणाम बताया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान में मध्यप्रदेश कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ रहा है।

स्वच्छता रैंकिंग की प्रक्रिया में इस बार बदलाव किया गया है। पूर्व में जो शहर लगातार अव्वल रहे हैं, उनके लिए अब विशेष ‘सुपर लीग’ बनाई गई है, जिसमें इंदौर शीर्ष स्थान पर है। अन्य पुरस्कृत शहरों में ग्वालियर, देवास, शाहगंज और जबलपुर शामिल हैं। इस आयोजन में राज्य की स्वच्छता में अग्रणी भूमिका को राष्ट्रीय स्तर पर फिर से मान्यता मिलने जा रही है।

Ask ChatGPT
Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment