उज्जैन: युवती से अश्लील बात और धर्म परिवर्तन की धमकी का आरोप, मैनेजर पर FIR

उज्जैन: युवती से अश्लील बात और धर्म परिवर्तन की धमकी का आरोप, मैनेजर पर FIR

उज्जैन के नीलगंगा थाना क्षेत्र स्थित सनराइज टावर में शनिवार शाम एक युवती ने अपनी कंपनी के मैनेजर शफदर अंसारी पर अश्लील हरकतें करने और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने का गंभीर आरोप लगाया।

🔸 युवती का आरोप:

  • पहले दोस्ती और हंसी-मजाक के बहाने पास आया।

  • ऑफिस में अकेले पाकर शरीर को लेकर अश्लील सवाल किए।

  • 5 जुलाई को धमकी दी: “मेरे साथ रात बिताओ और धर्म बदल लो।”

  • विरोध करने पर परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी।

🔸 घटना सामने आते ही हिंदू संगठन बजरंग दल ने आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस मौके पर पहुंची और शफदर को अपनी हिरासत में ले लिया।

🔸 पुलिस ने आरोपी के खिलाफ:

  • धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम (MPFRA) की धारा 3 और 5

  • IPC की अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है।

⚠️ मामला अब गंभीर जांच के दायरे में है और पुलिस आरोपी के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।

#UjjainNews #ReligiousConversion #CrimeReport

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment