उज्जैन। किराना दुकान चलाने वाले वृद्ध के पास पहुंचे 3 बदमाशों ने खुद को एरिया का बदमाश होना बताया और हफ्ता देने की मांग रखी। वृद्ध ने मना किया तो बदमाशों ने दुकान में तोड़फोड़ कर दी। वृद्ध और उसकी पत्नी ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की। पुलिस मामला दर्ज कर तीनों बदमाशों की तलाश कर रही है।
नीलगंगा चौराहा पर 65 साल के चिमनलाल पिता नेमीचंद राठौर घर से ही किराना दुकान चलाते है। दोपहर 1 बजे उनकी दुकान पर शुभम उर्फ पीयू चौहान, बाबू चौहान और विशाल चौहान नशे की हालत में पहुंचे। तीनों ने कहा कि हमें शराब पीने है पैसे देना होगें। वृद्ध चिमनलाल ने मना किया तो बदमाशों ने कहा कि एरिया के बदमाश है। दुकान चलाना है तो हफ्ता देना होगा। उन्होने गाली-गलौच शुरू कर दी और जान से मारने की धमकी देने लगे। चिमनलाल की पत्नी प्रेमबाई आवाज सुनकर बाहर आई और बदमाशों का विरोध किया तो बदमाशों ने डंडे से हमला कर दिया। चिमनलाल बीच-बचाव में आये तो उनके साथ भी मारपीट की और दुकान में रखी कांच की बरनियां फोड़ दी। तीनों जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले। पति-पत्नी के घायल होने पर उन्होने बेटे दिलीप को फोन कर बुलाया। पुत्र घायल माता-पिता को नीलगंगा थाने लेकर पहुंचा। पुलिस ने चिमनलाल की शिकायत पर तीनों बदमाशों के खिलाफ धारा 119 (2), 115 (2), 296, 351 (2), 3 (5) का मामला दर्ज कर तलाश शुरू की। बताया जा रहा है कि तीनों बदमाशों को बुर्जुग दंपति को धमकाते हुए फुटेज भी सामने आया है।
