उज्जैन। महिदपुर के ग्राम आक्याधागा की रहने वाली कोमल पिता भगवानसिंह आंजना 22 साल ने गुरूवार को जहरीला पदार्थ खा लिया था। हालत बिगड़ने पर परिजन आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे थे, जहां रात में उसकी मौत हो गई। शुक्रवार सुबह चिमनगंज थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया गया। एसआई दिनेश भट्ट ने बताया कि परिजन युवती के जहरीला पदार्थ खाने का कारण स्पष्ट नहीं बता पाये। मामला महिदुपर का होना पर मर्ग डायरी भेजी जायेगी। गुरूवार को ही झारड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम इंदौख से सीमा पति जसपालसिंह 18 वर्ष को परिजनों ने पेट दर्द के बाद नानाखेड़ा स्थित निजी अस्पताल में भर्ती किया था। जहां उसके जहर खाने की जानकारी सामने आई थी। रात में सीमा की मौत हो गई। उसकी 2012 में शादी हो चुकी थी लेकिन नाबालिग होने पर गौना नहीं किया था। वह मायके में रहती थी।
संबंधित समाचार
-
अफसर ही कर रहे सड़कों के निर्माण कार्य को प्रभावित….योजना के टेंडर को दबाकर रख लेते है अपने पास
उज्जैन। उज्जैन जिले सहित पूरे प्रदेश में भले ही सरकार का फोकस सड़कों का जाल... -
दो बाइक में आमने-सामने की भिड़ंत, 5 घायल
उज्जैन। ग्राम लाखाखेड़ी नाहरपुर प्रतिक्षालय के सामने 2 बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। एक बाइक... -
हिरासत में कियोस्क संचालक, ढाई लाख की राशि बरामद 62 बैंक उपभोक्ताओं के खातों से उड़ाये थे 32.41 लाख
उज्जैन। बैंक खाताधारकों के साथ 32.41 लाख से अधिक का गबन करने वाला कियोस्क संचालक हिरासत...
